UPPSC Protest के बीच प्रयागराज आएंगे अखिलेश यादव, लोक सेवा आयोग के खिलाफ आंदोलन में हो सकते हैं शामिल
उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में चल रहे UPPSC Protest के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रयागराज आ सकते हैं.
UP Politics: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव प्रयागराज आएंगे. वह सुबह 11:00 प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर प्राइवेट प्लेन से उतरेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए फूलपुर के रूदापुर गांव जाएंगे. अखिलेश यादव का प्रयागराज दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब एक ओर फूलपुर में उपचुनाव है तो वहीं सिविल लाइन्स स्थिति यूपी लोकसेवा आयोग के दफ्तर के बाहर छात्र आंदोलति हैं.
जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव दोपहर 12:00 फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. अखिलेश यादव जनसभा स्थल पर तकरीबन डेढ़ घंटे रहेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए वापस एयरपोर्ट आएंगे.
अखिलेश यादव लोक सेवा आयोग के खिलाफ चल रहे प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन में शामिल होने के लिए भी जा सकते हैं हालांकि इस बारे में अभी कोई कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है.
अगर अखिलेश यादव छात्रों के आंदोलन में शामिल होने की कोशिश करेंगे तो पुलिस उन्हें रोक सकती है .अखिलेश यादव और उनकी समाजवादी पार्टी छात्रों के इस आंदोलन का लगातार समर्थन कर रही है.अगर अखिलेश यादव प्रदर्शन में शामिल नहीं होते हैं तो भी वह मंच से यहां के छात्रों के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की कोशिश करेंगे.
UPSRTC के कर्मचारियों की सैलरी काटने के दिए गए निर्देश, जानें- क्या है वजह?
आयोग के पूर्व सदस्य ने कहा- नॉर्मलाइजेशन छात्रों के हित में
इन सबके बीच प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन पर यूपी लोक सेवा आयोग की पूर्व सदस्य डॉ० सबिता अग्रवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने नॉर्मलाइजेशन को छात्रों के हित में बताते हुए उसे जरूरी करार दिया है.
अग्रवाल ने कहा कि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया में बच्चों को जो नंबर मिलते हैं उसमें कुछ बदलाव हो जाता है. इससे प्रतियोगी छात्रों को यह लगता है कि उनके साथ नाइंसाफी हो रही है. नार्मलाइजेशन से मेरिट भी ऊपर नीचे हो जाती है. नॉर्मलाइजेशन को लेकर परसेंटाइल का एक फार्मूला बना हुआ है.
उन्होंने कहा यह प्रक्रिया सिर्फ यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में नहीं अपनाई जा रही है बल्कि कई अन्य भर्ती परीक्षाओं में भी नॉर्मलाइजेशन किया जाता है,
उनके मुताबिक गेट की प्रवेश परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का प्रयोग किया जाता है और गेट में भी परसेंटाइल में ही नंबर दिए जाते हैं.