Bharat Jodo Nyay Yatra में अखिलेश यादव भी होंगे शामिल, बीजेपी बोली- इनका कोई अस्तित्व नहीं
Bharat Jodo Nyay Yatra: अखिलेश यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को संबोधित एक पत्र में कहा था- आपका भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सम्मिलित होने का निमंत्रण मिला. उत्तर प्रदेश में इस यात्रा की सफलता की अनन्त शुभकामनाएं.
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे. मंगलवार शाम एक पत्र जारी कर उन्होेंने इसकी जानकारी दी. सपा प्रमुख के इस फैसले पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यूपी में सपा और कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है.
ब्रजेश पाठक ने कहा- यह 'अन्याय यात्रा' है, न्याय यात्रा नहीं. वह (अखिलेश यादव) कई बार विफल रहे हैं और लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया है. .उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है. वहीं यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. जनता को अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर भरोसा नहीं है. उनके पास देने के लिए कुछ भी नहीं है.
बता दें अखिलेश ने मंगलवार को राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का निमंत्रण मिलने की बात स्वीकार की. उन्होंने कांग्रेस को बधाई देते हुए निमंत्रण स्वीकार कर लिया.
PM Awas Yojna में रिश्वत मांगने के मामले में अखिलेश यादव ने कर दी बड़ी मांग, कहा- ये है इनका सच...
सपा प्रमुख ने यात्रा के 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के बाद अमेठी या रायबरेली में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दे दी है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि यह यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करके पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की रणनीति से जुड़ेगी और हमारे ‘सामाजिक न्याय’ और ‘परस्पर सौहार्द’ के आंदोलन को और आगे ले जाएगी. इंडिया की टीम और पीडीए की रणनीति, जीत का नया इतिहास लिखेगी.
इंडिया की टीम और पीडीए की रणनीति ...
अखिलेश यादव ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि उन्हें इस यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण नहीं मिला है. तब पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा था कि रूट तय होने के बाद सहयोगी दलों को यात्रा के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
अखिलेश यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को संबोधित एक पत्र में कहा था- आपका भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सम्मिलित होने का निमंत्रण मिला. उत्तर प्रदेश में इस यात्रा की सफलता की अनन्त शुभकामनाएं. हम व्यक्तिगत रूप से रायबरेली या अमेठी में शामिल होंगे. अखिलेश ने कहा- इंडिया की टीम और पीडीए की रणनीति जीत का नया इतिहास लिखेगी.