Rajya Sabha Election 2024: यूपी में सपा के जिन बागियों ने किया खेल, उनके बारे में जाने सब कुछ, 7 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग, 1 अबसेंट
UP Rajya Sabha Elections: यूपी राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के 8 विधायकों ने कथित तौर पर क्रॉस वोटिंग की है. आइए हम आपको उन सभी के बारे में सब कुछ बताते हैं-
UP Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की 10 राज्य सभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक कुल 396 विधायकों ने वोट किया. 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में थे. चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय जनता पार्टी के 8वें उम्मीदवार संजय सेठ और समाजवादी पार्टी के तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन की रही. उन्हीं के लिए सपा और बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया.
इस बीच सपा के 8 विधायकों ने कथित तौर पर क्रॉस वोटिंग की है. वहीं महाराजी देवी मतदान करने ही नहीं आईं. ऐसे में करीब 8 विधायकों ने सपा को वोट नहीं दिया.
आइए हम आपको उन सभी विधायकों के बारे में बताते हैं जिनके बारे में दावा है कि उन्होंने क्रॉस वोटिंग की है.
मनोज पाण्डेय - ब्राह्मण
- लगातार 3 बार के विधायक
- अखिलेश सरकार में मंत्री रहे
- रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक
- 2012 में पहली बार विधायक बने
- विधानसभा में एसपी के चीफ व्हिप रहे
राकेश पांडेय - ब्राह्मण
- आंबेडकर नगर के जलालपुर से विधायक
- 2 बार के विधायक, एक बार सांसद रहे
- इनके बेटे रितेश पाण्डेय बीएसपी के सांसद रहे
- 2002 में पहली बार विधायक बने
- 2009 में सांसद चुने गए थे
विनोद चतुर्वेदी - ब्राह्मण
- जालौन जिले की कालपी से विधायक
- 2 बार के विधायक
- कांग्रेस पार्टी से एसपी में आए थे
- 2007 में पहली बार विधायक बने
राकेश प्रताप सिंह – क्षत्रिय
- अमेठी जिले की गौरीगंज सीट से विधायक
- लगातार 3 बार के विधायक
- 2012 में पहली बार विधायक बने थे
अभय सिंह – क्षत्रिय
- अयोध्या जिले की गोसाईगंज के विधायक
- 2 बार के विधायक
- दबंग और बाहुबली नेता की छवि
- 2012 में पहली बार विधायक बने
पूजा पाल – गडेरिया (ओबीसी)
- कौशांबी जिले की चायल से विधायक
- 3 बार की विधायक
- ओसीबी में गड़ेरिया समाज की
- पूर्व विधायक पूजा पाल की पत्नी
- 2007 में पहली बार विधायक बनी
महाराजी देवी – प्रजापति (ओबीसी)
- अमेठी विधानसभा सीट से विधायक
- पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी
- 2022 में पहली बार विधायक बनीं
आशुतोष मौर्य – जाटव (एससी)
- बदायूं जिले की बिसौली सीट से विधायक
- 3 बार के विधायक
- 2002 में पहली बार विधायक बने
- पिता और दादा भी विधायक रह चुके हैं (रिसर्च- अभिषेक पांडेय)