(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: यूपी सरकार में सब कुछ ठीक नहीं! सीएम-डिप्टी सीएम में चल रहा विवाद?
कांग्रेस के बड़े नेता ने दावा किया है कि यूपी सरकार में अंदरूनी कलह चल रही है. इससे पहले अखिलेश यादव भी कुछ ऐसा दावा किया है.
UP Politics: कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने बृहस्पतिवार को हाथरस की भगदड़ की घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया. राय ने यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, 'हाथरस की घटना उत्तर प्रदेश सरकार की विफलता है. कल मुख्यमंत्री ने हाथरस का दौरा किया और बाद में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी वहां गए. वे एक साथ नहीं गए, यह अंदरूनी कलह को दर्शाता है.' उन्होंने कहा कि जब मैं मौके पर पहुंचा तो मुख्यमंत्री वहां मौजूद थे और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक उनके साथ नहीं गए थे, वे मुख्यमंत्री के जाने के बाद मौके पर पहुंचे. पूरा राज्य इस अंदरूनी कलह के कारण पीड़ित है.'
उन्होंने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवार को एक करोड़ रुपये और घायलों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की कांग्रेस की मांग दोहराई. उन्होंने कहा, 'हम यह भी चाहते हैं कि घटना की न्यायिक जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराई जाए, न कि सेवानिवृत न्यायाधीश से.'
क्या प्रधानमंत्री बनेंगे चंद्रशेखर आजाद? नगीना सांसद ने कर दिया बड़ा दावा
अखिलेश ने भी किया था ऐसा ही दावा?
राज्य सरकार ने घटना की जांच के लिए बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक जांच आयोग का गठन किया. राय ने यह भी मांग की कि नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) को रद्द किया जाना चाहिए और सरकार को नीट की दोबारा परीक्षा की तारीख घोषित करनी चाहिए.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि गुजरात की उन कंपनियों को उत्तर प्रदेश में ठेके दिए जा रहे हैं जो अवैध गतिविधियों में संलिप्त हैं. राय ने कहा, 'गुजरात की एक कंपनी को उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आयोजित करने की निविदा दी गयी थी, लेकिन पेपर लीक हो गया और कंपनी का मालिक अब विदेश भाग गया है.'
इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ब्रजेश पाठक और सीएम योगी के बीच कथित विवाद का दावा किया था.