Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को उसके सहयोगियों में से एक बड़ा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने एक ऐसे मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है जिससे राज्य में उसकी टेंशन बढ़ सकती है. एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम - नाश्ते पर नेताजी में संवाददाता मनोज्ञा लोईवाल से खास बातचीत के दौरान उन्होंने देश में जातिगत जनगणना का जिक्र किया.
राजभर ने कहा कि हम चाहते हैं कि जातिगत जनगणना हो. अगर ऐसा नहीं होगा तो समाज के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी के लिए बजट कैसे आवंटित होंगे. राजभर ने दावा किया कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद जब मैं समाजवादी पार्टी के साथ गया तब उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया. नहीं तो उससे पहले वो इस पर बात भी नहीं करते थे.
हमने उठाया मुद्दा- राजभर
सुभासपा नेता ने कहा कि मैंने सदन में ये मुद्दा उठाया. आशीष पटेल (अपना दल सोनेलाल के नेता और यूपी सरकार में काबीना मंत्री) ने उठाया और निषाद जी (निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल भारत - निषाद पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ) ने उठाया है. सबने कहा है कि जातीय जनगणना होनी चाहिए. राजभर ने दावा किया कि बीजेपी चुनाव के बाद जातीय जनगणना कराएगी.
यह पूछे जाने पर कि उन्हें इतना भरोसा कैसे है....इस पर राजभर ने कहा कि जब बीजेपी कहती थी कि रामलला को हम लाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे तो कोई नहीं मानता था लेकिन अब मंदिर वहीं बन गया है.
इसके अलावा राजभर ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने दावा किया कि अखिलेश यादव, भारतीय जनता पार्टी से सटकर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाएंगे.