Ambedkar Nagar News: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) मंगलवार को अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) के दौरे पर थे. धनंजय सिंह पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि देश में लोकसभा का चुनाव दो ध्रुवीय ही होना चाहिए. इसमें एक तरफ एनडीए (NDA) हो और दूसरी तरफ यूपीए (UPA) हो.
एक मंच पर आएं विपक्षी पार्टियां
पूर्व सांसद ने कहा कि उनकी पार्टी इसी मुद्दे पर काम कर रही है. उनकी पार्टी का मानना है कि लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दल एक मंच पर आ जाएं. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ दल अपनी सहमति भी दे चुके है. अगर कांग्रेस को इसकी अगुवाई करनी है, तो उसे पहल कर सबको एक टेबुल पर बैठना होगा. पूर्व सांसद अम्बेडकर नगर जिला मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे थे.
एकजुट हो विपक्ष तो बीजेपी को रोकना संभव
जेडीयू राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में केवल 37 फीसदी लोगों ने एनडीए को वोट किया था. इसके बाद भी वह तीन सौ से ज्यादा सीटें जीत गयी थी. लेकिन, 63 फीसदी लोगों ने उसे वोट नहीं किया. इस कारण विपक्ष का वोट बंट गया. उन्होंने कहा कि अगर सभी पाटियां एक मंच पर आ जाएं तो बीजेपी को न सिर्फ रोका जा सकता है, बल्कि 100 से कम सीटों पर पर समेटा जा सकता है.
उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू छोड़ने से कोई फर्क नहीं
जेडीयू के नेता रहे उपेंद्र कुशवाहा द्वारा पार्टी छोड़कर नई पार्टी बनाने के सवाल पर धनजंय सिंह ने कहा कि वह पहले भी पार्टी छोड़ चुके हैं. इसके बाद भी ख़ुद अपना चुनाव हार गए थे. उनके पार्टी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़़ने वाला. उन्होंने रामचरितमानस विवाद पर भी बयान दिया. धनंजय सिंह ने कहा कि रामचरितमानस पर उनकी पार्टी का स्टैंड क्लियर है. हम लोग सभी धर्म का सम्मान करते हैं. भगवान राम हम सबके पूजनीय हैं. वह हिंदुस्तान की पहचान हैं.
यह भी पढ़ेंः UP Politics: अखिलेश यादव ने अब मंदिर को लेकर योगी सरकार पर कसा तंज, जानें- क्या कहा?