UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में अमरोहा से सांसद दानिश अली , बुधवार को औपचारिक रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए. इससे पहले वह साल 2019 के चुनाव में अमरोहा लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर सांसद चुने गए थे. हालांकि बीते साल दिसंबर 2023 में बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया था.


कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर सांसद दानिश अली ने कहा, "आज जो देश की परिस्थितियां हैं वो किसी से छुपी नहीं है. एक तरफ विभाजनकारी शक्तियां हैं और दूसरी तरफ देश के गरीब, वंचित और पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने वाली शक्तियां हैं.अपनी भविष्य की राजनीतिक यात्रा के लिए मैंने आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का यह अहम फैसला लिया है."ॉ


Lok Sabha Election 2024: सपा ने आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को क्यों बनाया उम्मीदवार? अखिलेश का नाम लेकर निरहुआ ने किया बड़ा दावा


बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी दानिश अली शामिल हुए थे.


सोनिया गांधी से भी की थी मुलाकात
अली ने पिछले दिनों कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और कहा था कि उन्होंने उत्तर प्रदेश की अमरोहा सीट से लोकसभा में अपनी दूसरी पारी के लिए ‘‘सोनिया गांधी का आशीर्वाद प्राप्त किया.’’


समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में उत्तर प्रदेश की जो 17 लोकसभा सीटें कांग्रेस के खाते में आई हैं, उनमें अमरोहा भी शामिल है.


दानिश अली पिछले महीने अमरोहा में राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल हुए थे. वह गत 14 जनवरी को मणिपुर में इस यात्रा की शुरुआत के मौके पर भी इसका हिस्सा बने थे.


अली को पिछले साल नौ दिसंबर को बसपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया था.