Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती (Mayawati) के उत्तराधिकारी और बसपा नेता आकाश आनंद (Akash Anand) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) पर बड़ा आरोप लगाया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर आकाश आनंद ने दावा किया है कि मायावती के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है.
एक पोस्ट में आकाश ने लिखा- साथियों, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस बीएसपी और बहन जी के खिलाफ बडी साजिश कर रहे हैं.
'कुछ चमचे नेताओं द्वारा...'
आकाश ने लिखा- पहली साजिश, हमारे मूवमेंट को खत्म करने के लिए मनुवादी मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि बीएसपी कांग्रेस को समर्थन दे दे. लेकिन आप सभी जानते हैं कि बहन जी किसी के दबाव में नहीं आती, उनका एकमात्र उद्देश्य दलित समाज को राजनीतिक ताकत बनाना है.
बसपा नेता ने दावा किया कि दूसरी साजिश, कुछ चमचे नेताओं द्वारा फैलाई जा रही है कि बहन जी संन्यास ले रही हैं. ताकि बहुजन आंदोलन के प्रति लोगों को भ्रमित किया जा सके.
बीजेपी और कांग्रेस पर लगाए ये आरोप
उन्होंने लिखा- 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर बहन जी ने मनुवादी, पूंजीवादी साजिशों को जवाब दे दिया है. बीएसपी ना कांग्रेस का एजेंडा कामयाब होने देगी और ना देश को भाजपा के फ्री राशन और धर्म की चाशनी का गुलाम बनने देगी.
आकाश आनंद ने लिखा- बहन जी हमेशा कहती रही हैं, दलित, शोषित, वंचित समाज के हक और सम्मान के लिए वो आखिरी सांस तक लडेंगी. मेहनतकश देशवासियों के स्वाभिमान और आर्थिक स्वतंत्रता की इस लड़ाई में हम सभी को दिलोजान से आदरणीय बहन जी और बीएसपी को मज़बूत करना है और पूरी ताक़त से लड़ना है.