UP Politics: गोंडा पहुंचे अनिल राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को बताया ढोंगी, जानिये सपा पर और क्या-क्या कहा
Politics On Development: मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि बीजेपी सरकार का विकास कार्यों से ध्यान हटाने के लिए सपा बयानबाजी कर रही है. उन्होंने रामचरितमानस को लेकर बयानों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

Gonda News: खबर गोंडा से है. जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे. गोंडा के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने अमृत काल के बजट पर जिले के बीजेपी (Bjp) पदाधिकारियों को संबोधित किया. उन्होंने बजट (Budget) के बारे में जानकारी दी.
मंत्री ने कहा, कन्फ्यूज हो गए हैं सपा प्रमुख
मीडिया से बात करते हुए मंत्री अनिल राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के काशी विश्वनाथ जाने को लेकर कड़ी प्रतक्रिया दी. उन्होंने प्रश्न उठाया कि क्या उन्हें रोका जाता तो वे काशी नहीं जाते. उन्होंने अखिलेश यादव को ढोंगी करार दिया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरी तरीके से कंफ्यूज हो गए हैं. अखिलेश यादव को समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें किस रास्ते पर चलना चाहिए. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनका पूरा दल ढोंगी है.
विकास से ध्यान हटाने के लिए बयानबाजी
मंत्री ने स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं आरोप के साथ कह रहा हूं कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी ने प्लान करके यह बयान दिया है. समाजवादी पार्टी के अंदर हिम्मत नहीं है कि विकास पर चर्चा करें. समाजवादी पार्टी में मुद्दों पर भी चर्चा करने कह हिम्मत नहीं है. वे लोग नौजवान और किसान की बात तो करते नहीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का विकास कार्यों से ध्यान हटाने के लिए सपा इस प्रकार की बयानबाजी कर रही है. उन्होंने रामचरितमानस को लेकर के दिए जा रहे हैं बयानों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कहा कि पूज्य रामायण हमारी आस्था है. यह धर्म का विषय है, इसे राजनीतिक रूप न दिया जाए.
आसमान पर थूकना हितकारी नहीं होता
राहुल गांधी द्वारा सीएम योगी पर दिए गए विवादित बयान पर को लेकर मंत्री ने कहा कि मैं राहुल गांधी से इतना ही कहना चाहता हूं कि आसमान की तरफ देखकर थूकना हितकारी नहीं होता. राहुल गांधी को एक ही बात समझ में आती है कि देश पर राज करने हक उन्हें जागीर में मिला है. टूरिज्म पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि पहले लोग गोवा और केरल जाते थे. अब उससे अधिक लोग काशी विश्वनाथ जाते हैं. अयोध्या में भी जाने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें: UP Politics: भूपेंद्र चौधरी बोले- 'लड़ाना चाहते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य', बेटी संघमित्रा मौर्य को लेकर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

