UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश में राजनीति करवट बदल रही है. इसकी बानगी शनिवार को उस वक्त देखने को मिली जब बलिया में अंसारी परिवार समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव का स्वागत करने के लिए उमड़ पड़ा. जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव को अंसारी परिवार ने बीच रास्ते में रोका और उनके सम्मान में महफिल जुटी.


अपने इस स्वागत की तस्वीरें अखिलेश यादव ने भी शेयर कीं. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- सपा के कर्मठ नेताओं को नमन करते हुए हम बलिया की क्रांतिकारी ज़मीन से पीडीए की सामाजिक-आर्थिक क्रांति का संकल्प दोहराते हैं और देश को बाँटने वाली ताक़तों को हराने का आह्वान करते हैं. 



अखिलेश यादव ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें सिबगतुल्लाह को भी देखा जा सकता है. वह मुहमदाबाद सीट से विधायक रह चुके हैं. इससे पहले अखिलेश यादव बसपा नेता अफजाल अंसारी के साथ नजर आए थे. सूत्रों का दावा है कि इस बार गाजीपुर में लोकसभा चुनाव के दौरान सपा से अंसारी परिवार से किसी को टिकट मिल सकता है.


UP Politics: अखिलेश यादव के बयान पर मायावती का पलटवार, INDIA गठबंधन का प्रयास भी बेकार, सपा प्रमुख को मिली ये सलाह


जांच एजेंसियों पर बोले अखिलेश
बलिया में पत्रकारों से संवाद के दौरान अखिलेश ने बीजेपी पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा- "जनता बदलाव चाहती है. आप सोचिए कितनी गरीब बीजेपी है, कितनी गरीब सरकार है जो सपना दिखाती है 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का और बताइए प्रधानों से पैसा वसूल करके कार्यक्रम कर रहे हैं विकसित भारत का, इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है."


सपा नेता ने कहा- "ED, CBI, इनकम टैक्स या और एजेंसियां जिससे विपक्ष के लोगों को परेशान किया जा सके या बदनाम किया जा सके यह प्रयास हमेशा होते रहे हैं. जब भी कोई पार्टी सरकार में रही है और उसे घबराहट हुई है कि वह सत्ता से बाहर हो जाएगी तो सत्ता में रहने वालों ने एजेंसियों का इस्तेमाल किया है, जिस किसी भी सरकार ने इस तरह की एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया है वो सत्ता से हमेशा बाहर हुए हैं."