Aparna Yadav News: भारतीय जनता पार्टी की नेता अपर्णा यादव के संदर्भ में दावा किया जा रहा है कि वह खुद को महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाए जाने के फैसले से नाराज हैं. दावा है कि समाजवादी पार्टी में वापसी कर सकती हैं. इन सबके बीच सूत्रों का कहना है कि अपर्णा की जल्द ही डिंपल यादव और अखिलेश यादव से मुलाकात हो सकती है.


स्व. मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा के मौके पर सैफई में इकट्ठा परिवार होगा. इसी दौरान तीनों के बीच बातचीत हो सकती है. इसी जुलाई में लखनऊ में अखिलेश और डिंपल मेदांता में अपर्णा के पति प्रतीक को देखने गए थे. बता दें प्रतीक की उस समय तबीयत खराब थी और वो मेदांता में भर्ती थे.






उधर अखिलेश यादव ने बिना नाम लिखे अपर्णा के लिए सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया था. कन्नौज सांसद ने लिखा था कि बीजेपी में सारे पद अपनों को, औरों को इस योग्य नहीं समझते. दावा है कि अपर्णा समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं.


बता दें कि मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव फिलहाल दिल्ली में हैं. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि वह बीजेपी के आला नेताओं से मुलाकात कर अपनी बात रख सकती हैं. तो वहीं बीजेपी भी उनको मनाने की कोशिश कर रही है. तो वहीं सपा भी उनको अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है. अपर्णा यादव फिलहाल बीजेपी में हैं, लेकिन उन्होंने सपा चीफ अखिलेश यादव के बारे में कुछ भी नहीं बोला है. ऐसे में ये भी कयास लगाया जा रहा है कि वह सपा का दामन भी थाम सकती हैं. 


ये भी पढ़ें: अपर्णा यादव के समर्थन में आए अखिलेश यादव! कहा- 'किसी को विश्वास योग्य नहीं समझते'