(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी में अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे विधायक, पार्टी ने कहा- हमारी अनुमति नहीं
Siddharthnagar News: अपना दल एस के विधायक विनय वर्मा पुलिसिया उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि उनको जनता के मुद्दों को उठाने के लिए उनकी पार्टी ने टिकट दिया है.
Apna Dal S MLA Vinay Verma On Strike: यूपी में बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल एस के विधायक विनय वर्मा पुलिस उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है. शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा शहर के सिद्धार्थ तिराहे पर महात्मा गांधी मुर्ती के सामने धरने पर बैठे हैं. वह पुलिसिया उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना दे रहे हैं. हालांकि उनकी पार्टी ने उन्हें और अन्य कार्यकर्ताओं को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी थी.
अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल ने एक चिट्ठी में कहा कि यह धरना बिना पार्टी या मेरी अनुमति के आयोजित किया जा रहा है. पार्टी अनुशासन के तहत काम करती है और यह पार्टी की आधिकारिक गतिविधि नहीं है.
अपना दल एस के विधायक विनय वर्मा का कहना है कि उन्होंने अपने इस प्रकरण की जानकारी अपने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को दे दी है. साथ ही इस प्रकरण में संबंधित डीआईजी ,एडीजी को जानकारी दी है. विधानसभा अध्यक्ष तक को पत्र को लिख चुके हैं.
धरने पर बैठे अपना दल एस के विधायक विनय वर्मा
अपना दल एस के विधायक विनय वर्मा ने कहा कि उनको जनता के हित में काम करने के लिए जनता ने चुना है. उनको जनता के मुद्दों को उठाने के लिए उनकी पार्टी ने टिकट दिया है. जनता के मुद्दों को उठाने के लिए सहयोगी दल ने उनका समर्थन किया था और आज वह जनता के मुद्दों को ही उठा रहे हैं. उनका कहना है कि यहां की कप्तान ने पिछले 6 महीने में पूरे जिले की हर एक थाने को बेच दिया है और मुख्यमंत्री को भी गुमराह किया है.
हक की लड़ाई लड़ रहे हैं-विनय वर्मा
विधायक विनय वर्मा ने कहा कि वह जनता के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और जिस प्रकरण के बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री तक को अवगत कराया था उसमें क्या कार्रवाई हुई है वह यह जानना चाहते हैं. उनका आरोप है कि उस प्रकरण में अभी तक एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई है.
अपना दल एस के विधायक विनय वर्मा का आरोप है कि पुलिस उनके विधानसभा के लोगों को परेशान कर रही है. उनका आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत की वजह से उनके विधानसभा में अवैध खनन, ड्रग्स और अन्य सामानों का तस्करी हो रही है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी में पहले नौकरी के लिए बने मुर्गा, अब पकड़ लिए कान, प्रयागराज में चल रहा अनूठा आंदोलन