UP Latest News: सपा नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वह बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए लेकिन खुद भी चुनाव हार गए और सपा की सरकार भी नहीं बन पाई. अब उनके करीबी माने जाने वाले युवक अरमान खान को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने उसके घर से हिरासत में लिया है.


एसटीएफ की टीम ने अरमान को कुशीनगर (Kushinagar ) के पडरौना स्थित उसके घर से मंगलवार को हिरासत में लिया है. इस खबर से हड़कंप मच गया. अरमान पर नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप बताये जा रहे हैं. पिछली सरकार में स्वामी प्रसाद मौर्य के कैबिनेट मंत्री रहते हुए नौकरी के नाम पर अरमान पर कुछ लोगों से पैसा ऐंठने के आरोप हैं. एसटीएफ द्वारा अरमान को हिरासत में लिये जाने के बाद इसकी चर्चा तेज हो गई है कि कहीं जांच की आंच स्वामी प्रसाद मौर्य तक ना पहुंच आये. 


Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में घर में चल रही थी शादी की तैयारियां, एक फोन ने छीन लीं सारी खुशियां


स्वामी प्रसाद मौर्य का करीबी है अरमान खान 


साल 2009 में बसपा में रहते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर से चुनाव लड़ने आये तभी से कुशीनगर के पडरौना नगर के रहने वाले अरमान खान उनके साथ रहने लगा. अरमान खान स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ साए की तरह रहता था. 


स्वामी प्रसाद मौर्य जहां भी जाते थे उसको साथ लेकर जाते थे. पारिवारिक सभी कार्यक्रमों में वह शामिल रहता था. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर सभी नेताओं से मिलने के दौरान स्वामी प्रसाद उसको अपने साथ रखते थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टीम के लोगों ने युवक को हिरासत में लेकर जाते समय मुहल्ले के लोगों द्वारा पूछताछ करने पर बताते हुए रास्ते से हटने की बात कही. 


कुशीनगर पुलिस के अधिकारियों ने इस विषय पर कुछ भी बोलने से इंकार किया है. बाद में परिजनों ने पडरौना कोतवाली जाकर पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि उनके बेटे को हिरासत में लिया गया है. कोतवाली पुलिस ने सिर्फ इतना ही बताया कि एसटीएफ अपने साथ ले गई. उन्हें किसी मामले की जानकारी नहीं है. एसटीएफ सूत्रों ने यह बताया है कि अरमान द्वारा नौकरी के नाम पर बड़े पैमाने पर पैसे की लेनदेन हुई है. 


इसे भी पढ़ें:


UP News: एटा में सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह और उनके भाई के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला