घोसी क्यों हार गए अरविंद राजभर? ओपी राजभर ने बता दी असली वजह
Ghosi Lok Sabha Seat Election 2024: घोसी सीट बीजेपी ने अपने सहयोगी दल सुभासपा को दी थी. इस सीट पर ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर उम्मीदवार थे.
UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने घोसी लोकसभा सीट से अपने बेटे और प्रत्याशी अरविंद राजभर ने हारने की वजह बताई है. राजभर ने कहा है कि विपक्ष ने आरक्षण और संविधान का जो मुद्दा उठाया उस पर हम मतदाताओं के बीच अपनी बात नहीं पहुंचा पाए.
उन्होंने कहा कि छठवें और सातवें चरण में जो स्थिति पैदा हुई कि विपक्ष के लोगों ने संविधान को खतरे में बताकर जनता को वो समझाने में सफल रहे. हम लोग उनका जवाब देने में असफल रहें, जिससे बसपा का वोट अलायंस को ट्रांसफर हुआ जिसका खामियाजा हम लोग भुगत रहे हैं.
हार के बाद बीजेपी ने बनाई सुभासपा से दूरी?
इसके अलावा राजभर ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक में सुभासपा को न बुलाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुझे सूचना नहीं है. मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. क्या सीटें हारने की वजह से बैठक में नहीं बुलाया गया? यह पूछे जाने पर राजभर ने कहा कि हमको जानकारी नहीं है.
घोसी से हार गए ओपी राजभर के बेटे
ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा एनडीए के साथ चुनावी रण में थी. सुभासपा को एनडीए की तरफ से केवल एक सीट पर टिकट दिया गया था, वो घोसी की सीट है. इस सीट से ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया गया. कल चुनाव के नतीजे आए. जिसमें अरविंद राजभर को हार मिली है. अरविंद राजभर को 340188 वोट मिले. तो वही सपा प्रत्याशी राजीव राय को 503131 वोट मिले.
यूपी में दिखा सपा-कांग्रेस का जलवा
घोसी की सीट पर मुकाबला सपा और एनडीए प्रत्याशी के बीच था, लेकिन इस मुकाबले में एनडीए प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा. अरविंद राजभर को सपा के प्रत्याशी राजीव राय ने 162943 हरा दिए. तो वहीं पूरे देश की बात करें तो एनडीए को 294 सीट मिले हैं. इंडिया गठबंधन को 234 सीट मिले हैं. यूपी की बात करें तो इंडिया गठबंधन को 43 सीट मिले हैं तो वहीं एनडीए को 36 सीट मिले हैं.
ये भी पढ़ें: वायनाड या रायबरेली? कौन सी सीट से सांसद रहेंगे राहुल गांधी! किशोरी लाल शर्मा ने बताई मन की बात