OP Rajbhar BJP Joining News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में कई नेताओं के पाल्हा बदलने की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) व सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वैकेंसी या नो वैकेंसी का फिलहाल कोई सवाल नहीं है, पहले अगर वह इच्छा जताएंगे तो पार्टी उस पर विचार करेगी. उन्होंने आगे यह भी कहा कि पार्टी आलाकमान यह तय करेगा कि जो लोग बीजेपी में आना चाहते हैं उन्हें लिया जाए या नहीं.


अनिल राजभर ने कही थी ये बात


बता दें कि यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को नसीहत दी है. मंत्री अनिल राजभर ने नसीहत वाला बयान शनिवार को वाराणसी में दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में ओम प्रकाश राजभर के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. उनके लिए हमारे यहां कोई जगह नहीं है. मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि बीजेपी सरकार में मंत्री रहने के बावजूद भी लगातार बीजेपी पर हमलावर तेवर अपनाए रहने वाले ओम प्रकाश राजभर फिलहाल इस समय सरकार के साथ नहीं हैं. लेकिन ओपी राजभर की तरफ से लगातार बीजेपी के साथ जुड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. मंत्री अनिल राजभर के इसी बयान को लेकर डिप्टी सीएम ने प्रतिक्रिया दी.


Twitter पर followers के मामले में CM योगी का जलवा, राहुल गांधी के अलावा यूपी के ये दिग्गज नेता भी काफी पीछे


योगी सरकार की तारीफ करते दिखते हैं राजभर


ज्ञात हो कि बीते दिनों में ओम प्रकाश राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर तारीफ की है. जिसके बाद से ही कयास ही उनके बीजेपी गठबंधन में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि अब तक दोनों ही गठबंधन के ओर से इस कयास को खारिज किया गया है. लेकिन बीजेपी के विपक्षियों पर ओपी राजभर के जुबानी हमले अब भी जारी हैं.


मंत्री सुरेश राही के धरने पर बैठने की खबर से अधिकारियों में मचा हड़कंप, दौड़े-दौड़े पहुंचे मजिस्टेट, SDM और DM