Azam Khan News: उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान ने एक बयान जारी किया है. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बीते दिनोें आजम खान के परिवार से मुलाकात की थी. इसके बाद यह आजम खान का यह पहला बयान है जिसके अब कई मायने निकाले जा रहे हैं.
रामपुर के सपा जिला अध्यक्ष अजय सागर ने पत्र जारी कर आजम खान का संदेश बताते हुए लिखा है कि आजम खान ने कहा है कि सपा रामपुर में हुए जुल्म का भी मुद्दा संसद में उठाए. संसद में उतनी ही मजबूती से मुद्दा उठाएं जितना संभल का उठाया.
संभल हिंसा में मृतकों के परिजनों से राहुल गांधी ने की मुलाकात
इस पत्र से आजम खान की नाराजगी एक बार फिर सामने आ गयी है. पिछले दिनों आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद , आजम खान और उनके परिवार से मिले थे.
सपा का नाम नहीं लिया लेकिन...
आजम खान और चंद्रशेखर आजाद की मुलाकात से यूपी में नए राजनीतिक समीकरणों की चर्चा हो रही है. सपा में पहले भी कई बार आजम खान की नाराजगी अक्सर देखी गयी है. एक बार फिर जिला अध्यक्ष का पत्र चर्चा में जरूर है.
अपने संदेश में उन्होंने इंडिया ब्लॉक पर मुस्लिमों को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. दीगर है कि इंडिया ब्लॉक में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस साथ हैं. चिट्ठी में पूर्व सांसद ने अलग से सपा का नाम नहीं लिया है और न ही कांग्रेस का जिक्र किया है. इंडिया अलायंस को सीधे तौर पर निशाना बनाने के बारे में माना जा रहा है कि आजम खान, सपा से नाराज हैं. उनका बयान ऐसे वक्त में आया है जब आजम खान के परिजनों से चंद्रशेखर ने मुलाकात की है.
बता दें संसद में सपा, संभल का मामला उठा रही है वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संभल हिंसा के मृतकों के परिजनों से दिल्ली में ही मुलाकात की है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आजम खान की चिट्ठी पर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक की क्या प्रतिक्रिया होगी.