BJNY In UP: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उत्तर प्रदेश में समय घट गया है. जानकारी के अनुसार भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी में अब 11 दिन के बजाय 6 दिनों में ही संपन्न की जाएगी. इसके अलावा यात्रा पश्चिमी यूपी भी नहीं आएगी और कानपुर-झांसी के रास्ते ही एमपी में प्रवेश कर जाएगी. राजनीतिक हलकों की मानें तो राष्ट्रीय लोकदल के भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने की खबरों के बीच यह फैसला लिया गया है.


बता दें 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई राहुल गांधी की यात्रा को मुंबई पहुंच कर 20 मार्च को खत्म होना था. अब यात्रा तय समय से करीब दस दिन पहले यात्रा खत्म हो सकती है. बताया गया कि 16 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा वाराणसी से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़ के रास्ते 19 फरवरी को अमेठी पहुंचेगी. अमेठी लोकसभा के गौरीगंज में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे. 20 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायबरेली और लखनऊ पंहुचेगी. लखनऊ में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा.


सपा ने मांगी 20 सीटें
इसके बाद यात्रा 21 फरवरी को लखनऊ से उन्नाव पहुंचेगी. उन्नाव शहर और शुक्लागंज होते हुए कानपुर में प्रवेश करेगी. कानपुर से हमीरपुर होते हुए झांसी पहुंचकर. 21 फरवरी को ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी.  इससे पहले झारखंड और ओडिशा में भी यात्रा के रूट में कटौती की गई थी.


कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि लोकसभा चुनाव का एलान जल्द हो सकता है ऐसे में पार्टी चाहती है कि राहुल गांधी की यात्रा भी जल्द पूरी हो जाए और फिर वो लोकसभा चुनाव प्रचार में समय दें. उधर सूत्रों के हवाले आई जानकारी के मुताबिक रालोद के एनडीए में जाने की खबरों के बीच यूपी में कांग्रेस ने SP से 20 लोकसभा सीट मांगीं हैं. कांग्रेस की ओर से अखिलेश यादव को सीटों की लिस्ट भेजी गई है. न्याय यात्रा के यूपी में प्रवेश से पूर्व सीटों के एलान की उम्मीद है. सूत्रों का मानना है कि कांग्रेस के चौदह सीटों के नाम भी फाइनल हो चुके हैं.


UP Rajya Sabha Election: सपा से इन दो नेताओं का राज्यसभा जाना तय? बीजेपी को बड़ा झटका दे सकते हैं अखिलेश यादव