UP MLC Election 2023: यूपी एमएलसी चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय (BJP Office) में शनिवार को एक बैठक हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary), धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh), जेपीएस राठौर (JPS Rathore) समेत अन्य प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहें. बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के कार्य का विभाजन किया है.


जिन कार्यकर्ताओं को चुनाव में लगाया है उनकी आज बैठक की गई है. 30 तारीख मतदान के दिन तक का रोड मैप बना लिया है. कैसे मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें बीजेपी (BJP) प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करना है इसकी योजना तैयार हो गई है. पांचों सीटें भाजपा जीतेगी. 


अखिलेश यादव पर पलटवार
भूपेंद्र चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने बीजेपी पर सपा विधायकों को एक-एक कर जेल भेजने का आरोप लगाया था. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा किसी को टारगेट नहीं करती, लेकिन अखिलेश यादव की मजबूरी है कि जो उनका कैडर इसी प्रकार का है कि जेल जाना पड़ेगा. उनके कार्यकर्ता, पदाधिकारी उनकी सरकार में जैसी अराजकता, गुंडागर्दी, बेईमानी, भ्रष्टाचार, अराजकता, दंगे, जमीनों के कब्जे हुए उनके लोग उसमें शामिल थे. उन्हें अपने लोगों से जेल में मुलाकात करनी पड़ेगी, अगर नहीं करेंगे तो पार्टी में असंतोष उभर कर आएगा. 


लोकसभा चुनाव की तैयारी पर क्या बोले

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में 16 सीटें भाजपा नहीं जीती, बाद में आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में भाजपा जीत गई, शेष 14 सीटें ऐसी हैं जहां केंद्रीय नेतृत्व ने लोकसभा वार प्रवास योजना की है, भारत सरकार के मंत्री और केंद्रीय पार्टी के पदाधिकारी प्रवास पर जा रहे हैं. पार्टी का संगठन 2 दिवसीय प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं साथ बैठक कर रहा है.

 

अब भाजपा की राज्य इकाई भी उसी तर्ज पर अपने प्रमुख कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को काम बांट कर इस काम को आगे बढ़ाएंगे. हमारी पार्टी में बहुत लोग काम करने वाले हैं, हमारा बड़ा स्ट्रक्चर है. हम सबको काम देकर इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे. बहुत जल्द इस पर कार्यक्रम शुरू होगा, चिन्हित करके कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे.  

 

एमएलसी की पांचों सीटें जीतने का दावा

बैठक में शामिल मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा भाजपा विधान परिषद की 5 की पांचों सीटें जीतेगी, पार्टी ने इसकी योजना बना ली है. हम पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगे, जैसे स्नातक में हमारा बेहतर प्रदर्शन होता था. शिक्षक की सीटें भाजपा पहले नहीं लड़ती थी, जब से लड़ना शुरू किया है तब से वह भी जीत रहे हैं. बीजेपी की पहले भी अच्छी परफॉर्मेंस रही और आगे भी रहेगी. वहीं सैफई महोत्सव और गोरखपुर महोत्सव के विवाद पर जेपीएस राठौर ने बयान दिया. 


जेपीएस राठौर ने कहा गोरखपुर महोत्सव को लेकर सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वो उसी प्रकार से नाचना गाना चाहते हैं, क्योंकि सपा को उसमें मजा आता है, लेकिन भाजपा के संस्कार हैं, हम सांस्कृतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाते हैं. वह लोग चाहते हैं कि सांस्कृतिक गतिविधियां न बढ़ें, जो हमारी सांस्कृतिक धरोहर है उसको खत्म करने का प्रयास समाजवादी पार्टी के लोग कर रहे हैं, लेकिन भाजपा अपनी सांस्कृतिक विरासत, धरोहर को जिंदा रखना चाहती है, उसको आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है. 


ये भी पढ़ें- Watch: 'गंगा पर चलने वाले क्रूज में शराब परोसने वाला बार भी है', अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना