Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) शुक्रवार को यूपी के गाजीपुर (Ghazipur) से इसका आगाज करेंगे. 20 जनवरी को गाजीपुर से जेपी नड्डा बीजेपी के लोकसभा प्रवास कार्यक्रम की शुरू करेंगे. इसे लेकर यहां के आईटीआई कॉलेज में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी आज गाजीपुर पहुंचे और इन तैयारियों का जायजा लिया.


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने गाजीपुर में होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जनसभा स्थल का निरीक्षण कर पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात की और जानकारी ली. भूपेंद्र चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गाजीपुर आ रहे हैं. साथ ही मुख्यमंत्री सहित कई अन्य मंत्री भी यहां पर पहुंचेंगे. इनका कार्यक्रम पूर्व सैनिकों के साथ मिलना और उनका सम्मान करने का है. इसके बाद वो यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे.


बीजेपी ने क्यों चुना गाजीपुर?


पत्रकारों ने जब भूपेंद्र चौधरी से ये सवाल किया कि जेपी नड्डा के कार्यक्रम के लिए गाजीपुर को ही क्यों चुना गया, क्योंकि यहां से मुख्तार अंसारी और ओम प्रकाश राजभर आते हैं तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि यहां पर हमारी तैयारियां हैं और हम जनता से अपनी बात कहेंगे. सभी लोग चुनाव से जीत कर आए हुए हैं. वह लोग भी अपनी बात कहेंगे और हम भी अपनी बात कहेंगे. हमारी पार्टी की नियमित गतिविधि है, यह लोग तो सीजनल लोग हैं कहां है मुख्तार अंसारी या दूसरे दलों के लोग कहां हैं. जब चुनाव आ जाएगा तो बीच में आ जाएंगे. बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच में है. 


ये भी पढ़ें- Watch: जब BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने युवा Wrestler को जड़ दिया था थप्पड़, यहां देखें वीडियो