Barabanki News. उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. भूपेंद्र चौधरी ने कहा 30 सालों में समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह से अखिलेश यादव तक ही पहुंच पाई हैं. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी परिवारवाद का बड़ा ज्वलंत उदाहरण हैं. 


7-8 सालों में सारे चुनाव हारी सपा


उन्होंने कहा कि 7-8 सालों में समाजवादी पार्टी सारे चुनाव हारी है. समाजवादी पार्टी नया प्रदेश अध्यक्ष तक नहीं दे पाई है. उन्होंने कहा कि 10 सालों में भाजपा में कार्यकर्ता आज कहा से कहा पहुंच गया है. वहीं कांग्रेस के सवालों पर भूपेंद्र चौधरी कुछ नही बोले. दरअसल आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाराबंकी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान जेब्रा पार्क में वृक्षारोपण के लिए पहुंचे थे.


UP Congress President: यूपी में कांग्रेस का नया प्रयोग, प्रदेश अध्यक्ष के साथ काम करेंगे 6 प्रांतीय अध्यक्ष, हुआ नामों का एलान


सेवा पखवाड़ा मना रही है बीजेपी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मना रहे हैं. सेवा पखवाड़ा के तहत आज बाराबंकी जिले के पल्हरी चौराहे पर स्थित जेब्रा पार्क में वृहद वृक्षरोपण कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कार्यकर्ताओं संग वृक्षारोपण किया. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष  भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा की पर्यावरण, पेयजल, स्वच्छता सरकार की प्राथमिकता है. 2024 तक सभी परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करने के लिए सरकार संकल्पित है. 


वृक्षों को संरक्षित करें पार्टी कार्यकर्ता


प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए आज पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है. साथ ही कार्यकर्ताओं से इन वृक्षों को संरक्षित करने का आह्वाहन भी किया गया है. उन्होंने नगर निकाय के चुनाव को भी जीतने का दावा किया है. वहीं समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने इसे परिवारवाद बताया. उन्होंने कहा कि सपा सिर्फ मुलायम सिंह से अखिलेश यादव तक सिमट गई हैं.


ये भी पढ़ें


5G Launch In India: देश मे 5G सेवा शुरू होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज, बताई नई परिभाषा