'मैंने MY समीकरण को यूपी में हरा दिया...' अखिलेश यादव के नए दावे से मची सियासी हलचल
Samajwadi Party के नेता Akhilesh Yadav ने दावा किया है कि बीजेपी हम पर आरोप लगाती है कि हम MY वोट समीकरण के भरोसे है लेकिन बीजेपी के पास भी यह वोट बैंक है.
UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि पूरा देश ऐसे ही परिणाम का इंतजार कर रहा था जो साल 2024 के लोकसभा चुनाव में आएं हैं. उन्होंने दावा किया कि यूपी की वजह से भारतीय जनता पार्टी को केंद्र में बहुमत नहीं मिला.
सपा प्रमुख ने कहा कि जनता ने हमें सहयोग किया. जहां वो 80 में 80 सीटें हासिल करने का दावा कर रहे थे वहां यूपी की जनता ने उन्हें रोका. जो जनता चाहती थी वह हमने मुद्दे उठाए. लोकसभा क्षेत्र में लोग जिस नेता को चाह रहे थे हमने उसे प्रत्याशी बनाया. परिणाम यह हुआ कि पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में जीते भले हो लेकिन वोट से हार गए.
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कार्यकाल 4 दिन बाद हो जाएगा खत्म, किसे मिलेगी नई जिम्मेदारी?
कन्नौज सांसद ने कहा कि यूपी बीजेपी में सिर्फ 2 नेताओं की लड़ाई नहीं है. बल्कि दिल्ली और लखनऊ में बीच टसल है. कपिल सिब्बल के एक सवाल के जवाब में टिकट वितरण पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी हम पर आरोपी लगाती थी कि हमारे पास केवल MY वोट समीकरण था लेकिन मुझे बीजेपी के MY (मोदी और योगी) को हराना था इसलिए रणनीति बदली और पीडीए की ओर आगे बढ़े.
यूपी की वजह से नहीं मिला बहुमत- अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि हमने आरक्षण, संविधान का मुद्दा उठाया और इसका परिणाम यह हुआ कि जनता हमारे साथ जुड़ी. जो लोग यूपी में 80 की 80 सीटों का सपना देख रहे थे वह इसी राज्य की वजह से बहुमत नहीं हासिल कर सके.
सपा नेता ने कहा कि बीते कुछ समय से हम चुनाव हार रहे थे. हमारे पास बीजेपी के बराबर संसाधन नहीं हैं इसलिए हमने अपने कार्यकर्ताओं को बूथ तक जोड़ने का संदेश दिया जिसका परिणाम आज हमारे सामने है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि चुनाव में प्रशासन उनके साथ था. बीजेपी के सहयोगी दल जमीन पर लोगों को भड़का रहे थे.