UP Politics: यूपी में दिलचस्प हुआ राज्यसभा का चुनाव, सपा की बढ़ीं मुश्किलें, बीजेपी कर सकती है ये एलान
UP Rajya Sabha Election 2024: बीजेपी ने यूपी में समाजवादी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. अब सपा के सिर्फ 2 उम्मीदवार ही राज्यसभा जा पाएंगे.
Rajya Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के एक फैसले से यूपी का राज्यसभा चुनाव दिलचस्प हो गया है. बीजेपी ने राज्य की 10 राज्यसभा सीटों पर पहले ही सात उम्मीदवारों का एलान कर दिया था. अब एक और एक नाम के एलान की तैयारी है. सूत्रों के अनुसार संजय सेठ का नामांकन कराने की तैयारी है. सेठ का नामांकन 11 बजे के आसपास होगा. माना जा रहा है कि भाजपा सपा में कलह का राजनीतिक लाभ लेने की जुगत में है.
इससे पहले बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सात उम्मीदवारों ने बुधवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अपने अपने नामांकन दाखिल किये.
नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, आगरा के पूर्व महापौर नवीन जैन, पूर्व विधायक साधना सिंह और पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत बिंद हैं.
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और BJP के उप्र चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा मौजूद थे .
BJP के सात उम्मीदवार
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले सात उम्मीदवारों में से आरपीएन सिंह (सैंथवार), चौधरी तेजवीर सिंह (जाट), अमरपाल मौर्य (कोइरी) और डॉक्टर संगीता बलवंत (बिंद) पिछड़ी जाति की हैं. इसके अलावा डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी (ब्राह्मण) साधना सिंह (क्षत्रिय) और नवीन जैन (जैन) बिरादरी से आते हैं.
BJP द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिये उत्तर प्रदेश से सात में से चार सीटों पर पिछड़ी जातियों के उम्मीदवार खड़े किये गये हैं . इससे साफ है कि BJP लोकसभा चुनावों से पहले विभिन्न समुदायों तक पहुंचने की कोशिश में है.
नामांकन दाखिल करने से पहले प्रत्याशी संगीता बलवंत ने कहा कि BJP 'अंत्योदय' के लक्ष्य और देश के लिए काम करती है और वह इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पार्टी के साथ मिलकर काम करेंगी.
एक अन्य प्रत्याशी तेजवीर सिंह ने कहा, 'हम लोकसभा चुनाव में एकतरफा जीत हासिल करेंगे और 400 से अधिक सीटें जीतेंगे. मैं पार्टी को मजबूत करूंगा और पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी, उसका पालन करूंगा.'
प्रत्याशी नवीन जैन ने कहा कि BJP उनके जैसे आम पार्टी कार्यकर्ताओं को मौका देती है. उन्होंने कहा, 'मैंने लोकसभा चुनाव के वास्ते टिकट का अनुरोध किया था लेकिन मुझे राज्यसभा भेजा गया. मैं पार्टी नेतृत्व का आभारी हूं.'
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पार्टी के उम्मीदवार 'सामाजिक समीकरणों' का गुलदस्ता हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी राज्य की सभी 80 सीटें जीतेगी.
उन्होंने यहां पार्टी कार्यालय में अपने संबोधन में कहा, 'उप्र में समाजवादी पार्टी 'समाप्त' हो जाएगी और राज्य कांग्रेस मुक्त हो जाएगा.' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी प्रत्याशियों को बधाई दी .
BJP द्वारा संसद के उच्च सदन के चुनाव के लिये उम्मीदवार बनाये गये कुशीनगर से पूर्व सांसद और देश के पूर्व गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह वर्ष 1996, 2002 और 2007 में उत्तर प्रदेश की पडरौना सीट से विधायक रहे. वर्ष 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से और पहले कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए 59 वर्षीय आरपीएन सिंह को पार्टी ने राज्यसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया है.
कुशीनगर के सैंथवार शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले सिंह पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपनी बिरादरी के बड़े नेता माने जाते हैं. वह वर्ष 2009 में वह कुशीनगर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए और 2009 से 2011 तक केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री रहे.
सिंह अक्टूबर 2012 तक तत्कालीन कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में वह कुशीनगर सीट पर BJP प्रत्याशी से हार गए.
वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से करीब एक महीना पहले जनवरी माह में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और BJP में शामिल हो गए. उन्हें विधानसभा चुनाव से ऐन पहले BJP छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से विधानसभा चुनाव हराने का भी श्रेय मिला था.
भारतीय जनता पार्टी ने सुधांशु त्रिवेदी को एक बार फिर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा का टिकट दिया है.
अक्टूबर 2019 में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए त्रिवेदी की पहचान एक विश्लेषक, विचारक और राजनीतिक सलाहकार के तौर पर है. वर्तमान में वह BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं.
लखनऊ में 20 अक्टूबर 1970 को जन्मे सुधांशु त्रिवेदी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की डिग्री भी हासिल की है.
अमर पाल मौर्य भी जाएंगे उच्च सदन
विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए विख्यात सुधांशु त्रिवेदी पर BJP ने एक बार फिर भरोसा किया है और उन्हें लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया है.
भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के महामंत्री अमरपाल मौर्य को भी संसद के उच्च सदन में भेजने का फैसला किया है.
मौर्य लंबे समय से संगठन से जुड़े हैं और कोइरी समाज के प्रमुख नेता माने जाते हैं. क़रीब 45 वर्षीय अमरपाल मौर्य उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के करीबी माने जाते हैं.
राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से BJP की एक अन्य उम्मीदवार संगीता बलवंत योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की पिछली सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री थीं और 2022 के विधानसभा चुनाव में वह गाजीपुर सदर सीट से 1600 मतों से पराजित हुई थीं.
BJP ने राज्यसभा चुनाव के लिए मथुरा से तीन बार सांसद रहे चौधरी तेजवीर सिंह को भी टिकट दिया है. सिंह मथुरा से वर्ष 1996, 1997 और 1998 में सांसद निर्वाचित हुए थे. वह जाट समुदाय के लोकप्रिय नेता माने जाते हैं.
क्या है नंबर गेम?
BJP ने उत्तर प्रदेश से चंदौली जिले की पूर्व विधायक साधना सिंह को भी संसद के उच्च सदन में भेजने का फैसला किया है. साधना को तेज तर्रार महिला नेताओं में शुमार किया जाता है.
पार्टी के एक अन्य राज्यसभा उम्मीदवार नवीन जैन आगरा नगर निगम के पूर्व महापौर हैं.
उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में BJP के 252, सपा के 108 और कांग्रेस के दो सदस्य हैं. सपा और कांग्रेस राज्य में विपक्षी दल हैं और लोकसभा चुनाव में BJP का मुकाबला करने के लिए विपक्षी पार्टियों के गठबंधन में भागीदार भी हैं.
.ये हैं सपा के उम्मीदवार
सदन में BJP के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के 13 जबकि निषाद पार्टी के छह सदस्य हैं. रालोद के नौ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो और बसपा का एक सदस्य है. चार सीटें खाली हैं.
समाजवादी पार्टी के तीन उम्मीदवारों आलोक रंजन, जया बच्चन और रामजी लाल सुमन ने कल नामांकन दाखिल किया था .
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. मतदान 27 फरवरी को होगा और नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे.