Meerut News Today: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जरिये डीएनए जांच को लेकर दिए गये बयान से सियासी पारा हाई हो गया. डीएनए वाले बयान पर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए जुबानी हमला बोला.


बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डीएनए प्योर सनातनी है, दूसरी तरफ आएगा बाबर का डीएनए. संगीत सोम ने कहा, "हम चाहते हैं कि अखिलेश यादव का डीएनए टेस्ट हो, उनका डीएन वही आएगा जिनके पिता ने कार सेवकों पर गोली चलवाई."


'अखिलेश यादव कराते आए हैं दंगे'
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, "उनका डीएन वही आएगा जिनके पिता कहते थे, बच्चों से गलती हो जाती है. इनका डीएनए वही आएगा जो अयोध्या मंदिर पर टिप्पणी करते थे." संभल हिंसा का जिक्र करते हुए कहा, "अखिलेश यादव दंगे कराते आए हैं, संभल में पाकिस्तान के कारतूस मिले हैं."


पूर्ववर्ती सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए संगीत सोम ने कहा, "अखिलेश के राज में पुलिस चुप बैठती थी, लेकिन अब पुलिस गोली का जवाब गोली से देगी." उन्होंने कहा, "संभल विपक्ष के नेता लिए नए तरह का टूरिज्म एंज्वाय करने और मुस्लिमों का बेवकूफ बनाकर नमक छिड़कने जाना चाहते हैं." 


'सपा-बसपा यूपी से गए'
अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता संगीत सोम ने कहा, "कांग्रेस देश से गई और समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी से उत्तर प्रदेश से गई." उन्होंने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, "राहुल गांधी को इटली घूमने से फुर्सत नहीं हैं. संसद में मामले को उठाएं. संभल जाकर क्या करेंगे."


इस मौके पर संगीत सोम ने एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवेसी को आड़े हाथों लिया. संगीत सोम ने कहा, "असदुद्दीन ओवैसी जैसे गुंडों का समय चला गया है."


ये भी पढे़ें: लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 7 यात्रियों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल