UP Politics: उत्तर प्रदेश में साल 2024 के नवंबर में संपन्न हुए उपचुनाव में बहुचर्चित सीट कुंदरकी पर अभी भी आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक दिन पहले जहां भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामवीर सिंह ने कुंदरकी सीट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को चुनाव लड़ने का चेलेंज दिया तो वहीं पूर्व विधायक हाजी रिजवान ने भी भाजपा विधायक रामवीर सिंह को चैलेंज किया है.  


हाजी रिजवान ने अपने कार्यालय पर प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि भाजपा विधायक पुलिस फोर्स हटाकर पेरामिल्ट्री फोर्स की निगरानी में चुनाव करा लें इतने में ही उनकी हकीकत सामने आ जायेगी. दरअसल सपा के नेता उपचुनाव में मिली भाजपा की जीत को पचा नहीं पा रहे हैं जिसके चलते आये दिन भाजपा की जीत पर सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं. कुंदरकी में भी सपा के पूर्व विधायक और सपा के प्रत्याशी रहे हाजी रिजवान ने भाजपा विधायक ठाकुर रामवीर सिंह को खुली चेतावनी दे रहे हैं. 


सपा नेता ने भी दी चुनौती
सपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान ने कहा कि सपा मुखिया तो दूर की बात है वो उनसे ही चुनाव लड़कर दिखा दे, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. पूर्व विधायक हाजी रिजवान का यह भी कहना है कि भाजपा विधायक ख़ुद हक़ीक़त जानते हैं कि वो कैसे चुनाव जीते हैं.  भाजपा विधायक रामवीर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा था कि मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं सपा मुखिया अखिलेश यादव यहां आकर मेरे मुकाबले में चुनाव लड़ लें . 


संभल के चंदौसी में इस बावड़ी की मूल संरचना खोजने के लिए खुदाई, सामने आई 5 दशक पुरानी तस्वीर


उन्होंने कहा था कि मैं उनसे आग्रह कर रहा हूँ की अगर उन्हें लग रहा है कि मुस्लिम उनके साथ है और मुस्लिमो ने हमे बेबसी से वोट दिया है तो वह पहले जानकारी करें मुस्लिम उनके साथ है या नही है और अगर उन्हें लगता है मुस्लिम उनके साथ है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा वो आएं और मेरे सामने चुनाव लड़ लें. मुझे मुस्लिम तो मुस्लिम यादव भी 95 प्रतिशत वोट मिला है, उनकी एक विधायक की सुसराल का एक गांव मेरी विधान सभा में है उनके गांव का रिजल्ट उनको भेज दो वह तीन बार असमोली से विधायक हैं उनके पिता जी भी विधायक रहे हैं माता जी भी विधायक रही हैं मैं वहां से जीतकर आया हूँ उनसे पूछ लें.