Aparna Yadav Latest News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का सीएम बनाये जाने को लेकर बीजेपी की भी तारीफ की. अपर्णा यादव ने कहा कि बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को प्रदेश का सीएम बनाकर राम राज्य की पहली शर्त को पूरा किया है.
बीजेपी नेता ने कहा- सीएम योगी सच में तारीफ के योग्य हैं
बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा राम राज्य के बारे में बात की है और राम राज्य में ये कहा गया है कि राजा का पद एक साधु ही संभालेगा. तो पहली शर्त BJP ने पूरी की और योगी जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाया है और जो तारीफ के योग्य है इस फैसले की तारीफ होगी. उन्होंने कहा कि सीएम योगी सच में तारीफ के योग्य हैं.
यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा जनवरी में ही बीजेपी में शामिल हुई हैं. इससे पहले बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने चाचा शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर कहा था कि यदि वे पार्टी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. अपर्णा यादव ने कहा, ''अब मैं बीजेपी के साथ हूं. मेरे आदर्श पीएम मोदी और सीएम योगी हैं.''
इसे भी पढ़ें:
UP Assembly: विधानसभा में CM योगी ने बताया यूपी चुनाव में BJP की जीत का राज, जानिए- क्या कहा?