UP Politics: समाजवादी पार्टी के दलित और ओबीसी कार्ड पर बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय राय ने निशाना साधा और कहा कि ये सिर्फ सपा का पॉलिटिकल ड्रामा है इससे ज्यादा कुछ नहीं है. उनको पता है कि भारतीय जनता पार्टी के 274 विधायक हैं और उन्हें हार मिलनी है, फिर भी वह ड्रामा कर रहे हैं. वास्तव में जो नगर निकाय के रिजल्ट हैं उसमें सपा का सूपड़ा साफ होने और मुंह का खाने के बाद भी अगर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ऐसा काम कर रहे हैं तो मैं कहूंगा ये बहुत दुस्साहसी हैं. ये उनकी पॉलिटिकल मूर्खता से ज्यादा कुछ नहीं. 


बीजेपी नेता ने कहा जहां तक दलित और ओबीसी की बात है, उनके यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद परमानेंट परिवार के लिए आरक्षित है. जब उनकी सरकार बनती है तमाम बड़े मंत्रालय उनके परिवार में रहते हैं, वहां से बचते हैं तो रिश्तेदारों में बंटते हैं. ये लोग फर्जी ड्रामा कर रहे हैं उसे जनता समझ रही है. 


अखिलेश यादव पर बोला तीखा हमला


संजय राय ने कहा, "इनकी और बेइज्जती अभी होगी, क्योंकि मुझे जहां तक जानकारी है इनके बहुत सारे विधायक सपा से उब गए हैं और पार्टी छोड़ना चाहते हैं. नतीजों के बाद इनको पता चलेगा जब वोट पड़ेगा. मुझे ऐसा लगता है कि जो सपा की निष्क्रियता है जो परिवारवाद है, उससे बहुत से विधायक इनके उब गए हैं और ऐसे लोगों को यह अवसर देंगे कि अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट डालें. अगर इनके विधायक क्रॉस वोट किए तो इनकी बेइज्जती होने वाली है, इससे ये मैसेज जाएगा कि उनकी अपने विधायकों पर ही पकड़ नहीं है.


बीजेपी नेता ने कहा कि दलित समाज को अगर मैसेज देते एमएलसी बनाए होते. अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर दलित को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाएं. मैं चुनौती दे रहा हूं जैसे उन्होंने अपने पिताजी से जबरदस्ती अध्यक्ष पर कब्जा किया था, जिस तरह से उन्हें बेइज्जत किया था. वो अब अपने पद से इस्तीफा देकर किसी दलित को पार्टी का अध्यक्ष बनाएं.


धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कही ये बात  


संजय राय ने स्वामी प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा "वो पुराने व्यक्ति हैं, मौसम वैज्ञानिक है, मौसम विज्ञान पढ़ते थे और उसके हिसाब से सरकार जिसकी आने वाली होती थी उधर कूद कर चले जाते थे. इस बार उनका मौसम विज्ञान फेल हो गया और सपा की सरकार नहीं बना पाई और वो चुनाव भी हार गए. यह पॉलिटिकल फ्रस्टेशन है. इसलिए वो इस तरह की उल जलूल बातें करते हैं, जिनका कोई आधार नहीं है." वहीं धीरेंद्र शास्त्री पर सपा के ट्वीट पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि हमें किसी और के एजेंडे की जरूरत नहीं है. बीजेपी का अपना एजेंडा इतना ज्यादा है. सपा के पास कोई काम नहीं है इसलिए एजेंडा उन्हें खोजना चाहिए. 


पीएम पद को लेकर कांग्रेस पर तंज 


प्रियंका गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने पर बीजेपी नेता ने कहा "प्रमोद कृष्णम जी ज्ञानी महाराज पहले इस बात के लिए पहले राहुल बाबा को कन्वेंस कीजिए, वो बताएं कि प्रियंका जी पीएम बनेगी, राहुल बाबा या जीजा जी बनेंगे. पहले उनके घर में तय हो, यह तो आदरणीय सोनिया जी और राहुल बाबा तय करें कि अब राहुल जी के बस का कुछ नहीं रहा, वो विचार करें. इस तरह की फालतू बात करने के लिए हमारे पास समय नहीं न ही जरूरत है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: मुरादाबाद दंगों की रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर भड़के डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क, कहा- 'गुजरात दंगे.. '