Ballia News: बलिया में किसी व्यक्ति के घर पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाये जाने पर बीजेपी विधायक द्वारा जमकर नाराजगी जाहिर की गई है. यहां तक की तहसीलदार को धमकी भी दी गई. वहीं बुलडोजर के मुद्दे को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. बीजेपी विधायक पर अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार को धमकाने का आरोप लगाया गया है. बांसडीह विधानसभा से बीजेपी की विधायक केतकी सिंह द्वारा तहसीलदार को धमकी दी गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


विधायक केतकी सिंह ने कहा


जिसमें बीजेपी विधायक यह कर रही है ''मैंने आपसे एक छोटी से बात कही और आपने उसका सम्मान नहीं रखा और बुलडोजर लेकर चले आये.'' विधायक ने  कहा ''अगर घर गिरा देते तो मैं खुद आपके तहसील में आग लगा देती''. वीडियो के मुताबिक बीजेपी विधायक तहसीलदार से कह रही है ''आपने बुलडोजर चला दिया और आप कह रहे हैं कि आपने सम्मान किया.''


केतकी सिंह ने कहा ''मैंने आपसे एक छोटी सी बात कही आपने उसका सम्मान क्यों नही रखा. सम्मान नहीं रखा बुलडोजर लेकर चले आये. यही सम्मान तो मेरे लोग भी लौटाएंगे. आपके पास बुलडोजर की ताकत थी आप बुलडोजर लेकर चले आये. हमारे पास जनता की ताकत है. आप घर गिरा देते तब तो मैं खुद आपके तहसील में आग लगा देती.'' 



वहीं बीजेपी विधायक केतकी सिंह के समर्थकों ने भी तहसीलदार को धमकी दी है. उनका कहना है कि ''एक बार विधायक ने जो कह दिया उसे आपको मानना पड़ेगा नहीं तो आपकी तहसील में आग लगा देंगे.'' उसके बाद समर्थक द्वारा तहसीलदार को अपशब्द भी कहे गये.


अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना


वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "विकास कार्यों के नाम पर जिस बेहिसाब दर पर सत्ता से जुड़े लोगों को करोड़ों का मुआवजा दिया जा रहा है वही दरआम आदमी को भी दी जाए और उनको भी जिनके जायज निर्माण पर केवल विद्वेषवश बुलडोजर चलाया गया है. भाजपाइयों को लाभ पहुंचाने में मुआवजा भ्रष्टाचार का नया तरीका बन गया है"


विधायक केतकी सिंह ने दी ये प्रतिक्रिया 


इधर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विधायक केतकी सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. विधायक केतकी सिंह ने कहा  ''सुबह कुछ फरियादी मेरे पास आए, और उन्होंने ये बताया कि हमारे परदादा ने एक सौर की जमीन पर मकान बना दिया. अब ये पता चला कि वहां उनका मकान बना हुआ है, उनकी झप्पर टूट गयी थी तो वो अपनी झप्पर ढा रहे थे, तो बिना किसी नोटिस के वहां पर बुलडोजर लेकर कुछ अधिकारी पहुंच गए और उसके घर के ऊपर बुलडोजर चला दिया, जिससे उसका कुछ हिस्सा टूट गया.''


 केतकी सिंह ने कहा ''हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ ये कहना है कि किसी भी गरीब के घर पर या फिर उसकी रोजी रोटी पर बुलडोजर नहीं चला सकते हैं. जब तक आपके पास कोई उचित कारण ना हो बस यही मामला था.


वहीं जब उनसे पूछा गया कि ''आपके सामने जो व्यक्ति तहसीलदार को गाली गलौच कर रहा है वह कौन व्यक्ति है, इस पर उन्होंने कहा  ''वो व्यक्ति उसके रिश्तेदार थे जिसका घर तोड़ा गया और जिसके घर पर या फिर उसके रिश्तेदार के घर पर बुलडोजर चलेगा वो तो फूल बरसाने से रहा इससे आप लोग भी एग्री करते होंगे''.  


इसे भी पढ़ें:


Crime News: शामली में अपराध बेलगाम, बदमाशों ने युवक को घर के बाहर मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत


Ballia Paper Leak News: बलिया पेपर लीक मामले में कॉलेज के मैनेजर समेत 3 पर लगी रासुका, पुलिस ने बताई ये बात