Modi Ka Parivar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद द्वारा ‘अपना परिवार’ ना होने को लेकर कटाक्ष किए जाने के अगले दिन सोमवार को उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत कई प्रमुख नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखकर एक अभियान शुरू कर दिया.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में सोशल मीडिया मंच 'एक्स' के बायो को बदलते हुए उसमें अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिख दिया है.


मोदी ने तेलंगाना में एक जनसभा के दौरान विपक्षी दलों के समूह 'INDIA गठबंधन' को निशाने पर लेते हुए पूरे देश को अपना परिवार बताया . इसके बाद मोदी के समर्थन में देशभर के शीर्ष स्तर के भाजपा नेताओं ने अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिखना शुरू कर दिया है.


इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने ‘एक्स’ हैंडल पर अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिखा है. उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक तथा भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत कई नेताओं एवं मंत्रियों ने अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिख दिया है.


UP Lok Sabha Chunav 2024: RLD में उम्मीदवारों पर सस्पेंस, जयंत चौधरी के चुनाव लड़ने की मांग, रेस में इनका भी नाम


बीजेपी के इस कैंपेन को सहयोगियों का भी समर्थन मिलता दिख रहा है. राष्ट्रीय लोकदल के नेता रोहित अग्रवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस आशय का पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- प्रधानमंत्री पर इतनी छोटी टिप्पणी करके आपने अपना स्तर दिखा दिया, मोदी विरोध करते-करते देश विरोध कब करना शुरू कर देते हैं समझ में ही नहीं आता आपको.
#Modikaparivaar #ModiJiKaParivaar



उल्लेखनीय है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ के नारे के जवाब में भाजपा ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान चलाया था.


पीएम मोदी ने किया पलटवार
लालू प्रसाद ने रविवार को पटना में एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था, 'अगर नरेन्द्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं. वह राम मंदिर के बारे में डींगें मारते रहते हैं. वह सच्चे हिंदू भी नहीं हैं. हिंदू परंपरा में बेटे को माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुंडवाना चाहिए. जब मोदी की मां की मृत्यु हुई तो उन्होंने ऐसा नहीं किया.”


प्रधानमंत्री मोदी ने भी लालू के इस आरोप पर सोमवार को पलटवार किया और कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे ‘इंडी गठबंधन’ के नेता बौखलाते जा रहे हैं.


उन्होंने तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए, 'मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत-मेरा परिवार है.'