Basti News: बस्ती में हर साल की तरह इस साल भी होने जा रहे हैं सांसद खेल महाकुंभ को लेकर बस्ती से बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी (Harish Dwivedi) ने आज सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां पर उन्होंने सांसद खेल महाकुंभ की रूपरेखा के बारे में बताया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन में एमपी में सीटों के बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव का कांग्रेस पर हमलावर होने को सही बताया.
पीएम मोदी से डर गए सभी दल- हरीश द्विवेदी
सांसद हरीश द्विवेदी (Harish Dwivedi) ने कहा कि सभी दल पीएम मोदी से डर गए हैं, असल में यह गठबंधन देश की जनता को मूर्ख बनाने के लिए बनाया गया है, तो इस गठबंधन को हम गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन कहेंगे. देश की जनता सब जानती है. बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन में यह कोई पहला दरार नहीं बल्कि ऐसे कई दरार आ चुके हैं, क्योंकि ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले हैं जहां बेंगलुरु और दिल्ली की बैठक में नीतीश कुमार पहुंचे ही नहीं. असल में इस महागठबंधन में प्रधानमंत्री के दस दावेदार है, जिसमें नीतीश कुमार, शरद कुमार, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी प्रधानमंत्री के रूप में प्रमुख दावेदार हैं. तो उनके यहां देश हित को लेकर गठबंधन नहीं हुआ है बल्कि स्वयं के हित को लेकर गठबंधन हुआ है.
बृजभूषण सिंह पर दिया बयान
बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के योगी सरकार के बुलडोजर नीति की खिलाफत को लेकर बीजेपी सांसद अपने ही साथी सांसद के खिलाफ और योगी सरकार के साथ खड़े नजर आए. उन्होंने साफ कहा कि योगी सरकार की नीति स्पष्ट है, जिसमें प्रदेश में कोई भी अपराधी यदि गरीबों को सताएगा तो उसके खिलाफ सरकार जो भी कानूनी कार्रवाई करनी है वह करेगी. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा जारी किए गए मेनिफेस्टो को सांसद हरीश द्विवेदी ने झूठा करार दिया. उन्होंने कहा कि पिछली बार कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने जनता से 900 वादा किया था, जिसमें वह 9 वादा भी पूरा नहीं कर सकी.
इतना ही नहीं इस चुनाव में कमलनाथ (Kamal Nath) और दिग्विजय सिंह में आपस में ही रार छिड़ गई है. सांसद ने एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि एमपी में जब कांग्रेस के सीट बंटवारे को लेकर कुछ कार्यकर्ता कमलनाथ के पास गए तो उन्होंने कहा कि मुझे क्या मिल रहे हैं जाकर दिग्विजय सिंह का कुर्ता फाड़िये, तो मध्यप्रदेश की जनता सब जान रही है. वहीं सांसद हरीश द्विवेदी ने एमपी सहित पांचों राज्यों में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने का दावा भी किया.
ये भी पढ़ें: UP News: डेंगू पीड़ितों के लिए सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश, कहा- ‘हर मरीज को मिले समय पर इलाज’