UP Politics: यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सपा सांसद एसटी हसन के बयान पर बोला हमला, जानिए- क्या कहा?
UP Politics: यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (UP BJP President Bhupendra Chaudhary) ने समाजवादी पार्टी सांसद एसटी हसन (SP MP ST Hasan) के बयान पर हमला बोला है.
UP Politics: यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (UP BJP President Bhupendra Chaudhary) ने समाजवादी पार्टी सांसद एसटी हसन (SP MP ST Hasan) के बयान पर हमला बोला है. भूपेंद्र चौधरी का कहना है कि कुछ लोग अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के नाम पर लंबे समय तक वोट लेते रहे हैं. लेकिन आज समय ऐसा नहीं है. उन्होंने हसन के बयान को हताशा में दिया हुआ बताया. गौरतलब है कि ब्रिटेन (Britain) में हिन्दू मंदिर (Hindu Temple) पर हमले के लिए भारत से ही गए लोगों को जिम्मेदार बताया है.
सपा सांसद के बयान पर भूपेंद्र चौधरी ने साधा निशाना
उन्होंने हमले को गलत बताते हुए भारत (Indian Politics) में हो रही नफरत की राजनीति को जिम्मेदार ठहराया. भूपेंद्र चौधरी का कहना है कि मंदिर पर हमला ब्रिटेन की कानून व्यवस्था का मामला है. आपको बता दें कि ब्रिटेन में पिछले दिनों हिन्दू मंदिरों को निशाना बनाने की कई खबरें सामने आई हैं. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि ब्रिटेन की सरकार आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि अब तक राजनीति का ट्रेंड रहा है कि लोग अल्पसंख्यकों को गुमराह करके उनका वोट लेते रहे हैं, लेकिन आज ये स्थिति बदल गई है.
'गरीबी हटाओ का नारा देनेवाली पार्टी अब खुद हट गई'
आज सरकार सबके लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कभी गरीबों के विकास का मुद्दा नहीं उठाया. कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कभी गरीबी हटाओ का नारा देनेवाली पार्टी अब खुद हट गई. भूपेंद्र चौधरी ने पीएफआई (PFI) पर देशभर में एनआईए (NIA) के छापे पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि देश विरोधी गतिविधि में शामिल रहनेवालों के खिलाफ कार्यवाही होगी. हमारी सरकार और सुरक्षा एजेंसियां सजग हैं.