UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले- हारी हुई 14 सीटों पर बना रहे रणनीति
UP News: आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लोकसभा चुनाव 2024 के साथ -साथ नगर निकाय चुनाव को लेकर बयान दिया है.
UP Latest News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा नगर निकाय चुनाव में मेयर से लेकर चेयरमैन सभासद तक हर सीट पर पार्टी लड़ेगी, लोकसभा चुनाव में भी पिछली जीती के साथ हारी हुई 14 सीटों को भी जीतेंगे. आजमगढ़ अपने प्रस्तावित दौरे पर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि आने वाले नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मेयर से लेकर चेयरमैन व सभासद तक सभी पदों पर बीजेपी लड़ेगी.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दिया ये बयान
पिछले नगर निकाय चुनाव में 16 में से 14 सीट बीजेपी जीती थी. इस बार 17 सीटें हो गई हैं. वही नगर पालिका की 199 सीटें हैं. सभी पर पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 14 सीट हारी थी. इसको लेकर रणनीति बनाई जा रही है. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी सरकार के कामों को लेकर, जनता के प्रधानमंत्री पर विश्वास को लेकर सभी के बीच में पार्टी जाएगी और लोकसभा की सभी सीटें जीतने का काम करेगी. इससे पूर्व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह चौधरी का गोरखपुर से सड़क मार्ग से आजमगढ़ पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत किया गया.
आजमगढ़ के नेहरू हॉल के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन कर उनको माला पहना कर स्वागत किया गया. नेहरू हॉल में उन्होंने कहा कि अब आजमगढ़ ऊसर व बंजर जमीन बीजेपी के लिए नहीं रह गई है. यहां की जनता ने लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी का सांसद बनाया है. आजमगढ़ या कहीं भी बीजेपी की सरकार किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है. आजमगढ़ में विश्वविद्यालय देने का काम किया है.
इसके अलावा सड़क बिजली पानी जैसी सुविधाओं को भी बनाने का काम करेगी. जो भी सरकार के एजेंडे हैं उसको पूरी तरीके से लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आ रहे हैं. इसलिए यहां पर पार्टी के एजेंडे पर और परिचयात्मक बैठक की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं हैं और यशस्वी रहने की प्रार्थना है. जिस प्रकार से आम लोगों ने उन पर विश्वास जताया है, पीएम और सीएम के नेतृत्व में आगे बढ़ने का काम करते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: