UP Politics: केंद्र सरकार में मंत्री और बांसगांव लोकसभा सीट से सांसद कमलेश पासवान का आजमगढ़ में भव्य स्वागत हुआ. ये स्वागत उनके समाज के लोगों ने किया. कमलेश पासवान ने आजमगढ़ पहुंचने पर सबसे पहले बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर  को नमन करते हुए आजमगढ़ की धरती को प्रणाम किया और वहां मौजूद लोगों के बीच अपनी बात रखी.उन्होंने इस दौरान अपने समाज को एकजुट करने को लेकर कहा कि  आप सभी लोग अपने अधिकारों को पहचाने, जब-तक पासी समाज के सभी संगठन के लोग एक होकर नहीं चलेंगे तब तक पासी समाज का उत्थान नहीं होगा. 


कमलेश पासवान बांसगांव लोकसभा सीट से चौथी बार सांसद हैं. मौजूदा सरकार में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बनने के बाद कमलेश पासवान पहली बार आज आजमगढ़ पहुंचे थे ,जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. कमलेश पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी लोग जब एक हो जाएंगे तो पासी समाज को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा. एकता में बहुत दम है और समाज की एकता से ताकत मिलती है.


चिराग पासवान पर क्या बोले कमलेश पासवान?
उनके दौरे को लेकर कमलेश पासवान ने एबीपी लाइव से बातचीत की. कमलेश पासवान ने कहा कि मेरा एकमात्र एजेंडा है कि मैं अपने समाज के लोगों को एकजुट करना चाहता हूं, जो कभी थोड़े बहुत इधर-उधर दलों के साथ चले जाते हैं मेरी कोशिश है कि वह सब एकजुट होकर भाजपा के साथ आएं. उन्होंने कहा कि आज की बड़ी समस्या यह है कि यूपी में हमारे समाज का कोई बड़ा नेता फिलहाल के दौर में नहीं रहा और समाज का कोई अगुवा ना होने कारण हमारे समाज की पूछ कम है. उन्होंने कहा कि हमारी आबादी यूपी में 9 फीसदी से ऊपर है. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में  भाजपा ने हमें  बहुत सम्मान दिया है. महाराजा बिजली पासी किला के जीर्णोधार के लिए 20 करोड़ रुपए भाजपा ने दिया. उनका कहना है कि हम अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए उसको राजनीतिक तौर पर मजबूत कर रहे हैं और लोग इस बाबत भाजपा पर विश्वास कर रहे हैं. 


देहरादून रेलवे स्टेशन पर मिलने आए प्रेमी जोड़े को लेकर दो पक्षों में बवाल, पत्थरबाजी और कई गाड़ियां तोड़ीं


चिराग पासवान के यूपी दौरे को लेकर और उनकी पार्टी के चुनाव लड़ने को लेकर कमलेश पासवान ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी दल चुनाव लड़े लोगों के बीच जाए अपनी बात रखें सबका स्वागत है. पर उत्तर प्रदेश में पासवान समाज और पासी समाज हमारे साथ है, भाजपा के साथ है.  भारतीय जनता पार्टी लगातार पासी समाज, पासवान समाज के उत्थान के लिए काम कर रही है और लोगों का पूरा भरोसा हम पर है.