UP Politics: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाएं जन जन तक पहुंच रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी गरीब आदमी के जीवन स्तर को बदलने में कामयाब हुए हैं, उसी का नतीजा है कि चाहे गर्मी हो या फिर बरसात हो बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान लगातार चल रहा है. बीजेपी के कार्यकर्ता पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं. 


डिप्टी सीएम ने दावा किया है कि 2024 में बीजेपी यूपी की सभी 80 सीटों पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के नेतृत्व में जीत दर्ज करेगी, उन्होंने कहा कि जनता भी यह मान रही है कि बीजेपी ही प्रदेश में सुशासन और चौमुखी विकास दे सकती है. ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन के सवाल पर बोले कि लोकतांत्रिक समाज में सभी दलों के नेता मिलकर बातचीत करते रहते हैं.जब गठबंधन की कोई बात होगी तो मीडिया को जरूर बताएंगे.


'यूपी सरकार पूरी तरह से अलर्ट है'
वहीं पश्चिमी यूपी में आई बाढ़ को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. बाढ़ नियंत्रण विभाग और सिंचाई विभाग लगातार इस पर नजर रखे हुए हैं, जहां कटान हो रहा है, जिलाधिकारियों को गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं. बाढ़ की वजह से फैलने वाली संक्रामक बीमारियों को लेकर कहा इसकी रोकथाम के लिए भी स्वास्थ्य महकमे को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. नदियों के किनारे रहने वाले लोगों के लिए भी सतर्कता और चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.


डॉक्टरों के भर्ती की प्रक्रिया की जा रही है 
लंबे समय से ड्यूटी से गायब करीब 800 डॉक्टरों को बर्खास्त करने की तैयारी के सवाल पर कहा समय-समय पर अस्पतालों का निरीक्षण और समीक्षा की जाती है. ऐसे डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त की जा रही हैं, जो लंबे समय से अपनी सेवाएं नहीं दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि इसके साथ ही लोक सेवा आयोग को अधियाचन भी भेजा जा रहा है, ताकि डॉक्टरों के रिक्त पदों पर भर्ती की जा सके.


ये भी पढ़ें: Kedarnath Yatra 2023: मौसम साफ होने के बाद फिर केदारनाथ यात्रा शुरू, कांवड़ियों ने लगाया जल नहीं चढ़ाने देने का आरोप