UP Politics: महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक सत्ता पक्ष और विपक्ष में पोस्टर वॉर जारी है. खासतौर पर बटोगे तो कटोगे नारा इन दिनों सियासत का केंद्र बन चुका है. अब वाराणसी के भी शहरी क्षेत्र में लगा एक पोस्टर सुर्खियों में हैं. दरअसल यह पोस्टर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े युवा मोर्चा कार्यकर्ता की तरफ से लगाया गया है जिसमें बटोगे तो कटोगे के साथ बांग्लादेश की घटना का भी जिक्र किया गया है. उत्तर प्रदेश उपचुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी और सपा में जुबानी जंग तेज है, ऐसे में अलग-अलग पोस्टर की मदद से सपा और भाजपा के कार्यकर्ता हुंकार भरते नजर आ रहे हैं.


वाराणसी के लंका क्षेत्र में BHU सिंह द्वार के ठीक सामने एक पोस्टर लगा है जिसमें बड़े अक्षरों में लिखा है कि 'हिंदू जाति में बटेंगे तो बांग्लादेश जैसा कटेंगे, फैसला आपका' पोस्टर लगाने वाले व्यक्ति का नाम विवेक सिंह बताया जा रहा है जो भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का कार्यकर्ता है.


इसके अलावा पोस्टर लगाने वाले विवेक सिंह की प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ तस्वीर भी इस पोस्टर पर लगाई गई है. विवेक सिंह ने बयान भी जारी करते हुए  कहा कि इस पोस्टर लगाकर यह संदेश देना चाहते हैं कि अगर जाति में बटेंगे तो बांग्लादेश जैसी घटना होगी.


महाराष्ट्र से लेकर लखनऊ तक पोस्टर वार
उत्तर प्रदेश के 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र और झारखण्ड में भी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ चुकी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर पोस्टर वार हो रहा है. अपने नेता के समर्थन में कार्यकर्ता अलग-अलग नारों के साथ पोस्टर लगाते नजर आ रहे हैं. ऐसे में इस बार विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी नेताओं के विभिन्न नारों के साथ यह पोस्टर कितना असरदार होते हैं.


ये भी पढ़ें: मेरठ में गिरोह बनाकर वसूली करते थे पुलिसकर्मी, SSP ने पांच को किया सस्पेंड, विभागीय जांच के आदेश