लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बुरी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी में चिंतन और मंथन का दौर जारी है. शुक्रवार को बीजेपी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में यूपी को पर एक अहम बैठक हो सकती है जिसमें यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, यूपी प्रभारी धर्मपाल के भी मौजूद होने का दावा किया जा रहा है.


इससे पहले सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आई है. दावा है कि भारतीय जनता पार्टी के हारे हुए सांसदों ने हाईकमान तक अपनी शिकायत पहुंचाई है. हारे हुए प्रत्याशियों ने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर सवाल उठाए हैं. सूत्रों के अनुसार हारे हुए बीजेपी प्रत्याशियों ने भीतरघात का आरोप लगाया है. 


राहुल और अखिलेश के इस फैसले पर टिकी सबकी नजर, यूपी की सियासत पर पड़ेगा बड़ा असर!


माना जा रहा है कि प्रत्याशियों की शिकायत के बाद यूपी की समीक्षा बैठक में भीतरघात एक बड़ा मुद्दा हो सकता है.