Muzaffarnagar News: किसानों की आवाज उठाने वाली भारतीय किसान यूनियन ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में 23 अक्टूबर को किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर एसएसपी कार्यालय के घेराव की घोषणा की हुई है. जिसको लेकर रविवार (22 अक्टूबर) को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने अपने आवास पर किसान और अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर कल की रणनीति तैयार की. बताया जा रहा है कि कल होने वाले एसएसपी कार्यालय के घेराव को लेकर किसान बड़ी तादात में अपने ट्रैक्टरों से मुख्यालय पर पहुंचेंगे.
एसएसपी कार्यालय के घेराव की घोषणा
बता दें कि किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमे गन्ना भुगतान विद्युत बिल और अन्य समस्याओं को लेकर कल बीकेयू के बैनर तले किसानों का ये बड़ा प्रदर्शन होने वाला है. जिसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि देखिए यहां पर बहुत समस्या है. यह धरना हमारा यहां गन्ने के मामले में चला हुआ है और पहले बहुत पावर अधिकारियों को जिले में रहती थी.
दूसरा धरना बुढ़ाना शुगर मिल पर चला हुआ है उनका भुगतान नहीं हुआ है और पिछले तीन-चार महीने से वहां पर भी लोग धरने पर बैठे है. उन्होंने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में 10 साल पुराना वाहन प्रदूषण फैलाता है और उसमें सरकार कोई बातचीत करने को तैयार नहीं है. इन सभी मुद्दों को लेकर किसान धरने पर बैठे हैं.
संजय सिंह के परिवार से मिले राकेश टिकैत
वहीं दूसरी ओर बीकेयू नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने आज आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के परिवार वालों से मुलाकात की. उन्होंने संजय सिंह के परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि परिवार वालों से मुलाकात अपराध नहीं है. अगर अपराध है तो उनको परिवार दिल्ली में कैसे रह रहा है. दिल्ली के पॉश इलाके में रह रहा है. ऐसे मौकों पर परिवार से मिलना जरूरी होता है. हमने परिवार के सदस्यों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. संजय सिंह को टारगेट किया गया गया है. जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ बोलेगा, उसे टारगेट किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जहां पर भी अत्याचार होगा, वहां जाऊंगा.
ये भी पढ़ें: UP News: यूपी में 'मिशन महिला सारथी' की हुई शुरुआत, सीएम योगी ने 51 नई बसों को दिखाई हरी झंडी