AIMIM on BJP Leader: ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान (Mhammad Farhan) ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण सिंह के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के पूर्वजों को हिन्दू बताया था. AIMIM प्रवक्ता ने  कहा कि बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं, वह दिमागी तौर पर पागल हो गए हैं. दिमागी संतुलन खोने की वजह से ही वह ओवैसी के पूर्वजों को हिंदू बताने पर तुले हुए हैं.


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अपने सांसद बृजभूषण शरण सिंह का किसी अच्छे अस्पताल में इलाज कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी इलाज नहीं कराएगी तो हैदराबाद में ओवैसी के अस्पताल में बृजभूषण शरण सिंह का इलाज करा दिया जाएगा. ओवैसी के अस्पताल में बृजभूषण शरण सिंह का मुफ्त इलाज कराया जाएगा.


'खुद उनके पूर्वज मुसलमान तो नहीं'


मोहम्मद फरहान का दावा है कि ओवैसी के अस्पताल से हुए इलाज में बृजभूषण शरण सिंह का दिमाग एक हफ्ते में ही ठीक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि दिमाग ठीक होने के बाद उन्हें यह भी याद आ सकता है कि खुद उनके पूर्वज मुसलमान तो नहीं थे. हो सकता है कि बृजभूषण शरण सिंह के पूर्वज भी मुसलमान ही रहे होंगे, यह बात उन्हें याद भी आ सकती है.
 
AIMIM प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा कि बृजभूषण समेत बीजेपी के ज्यादातर सांसदों और नेताओं की जमीन खिसक चुकी है. 2024 के चुनाव को लेकर इस तरह की अनर्गल बयानबाजी की जा रही है. ओवैसी के नाम का इस्तेमाल कर बीजेपी के नेता 2024 में अपनी सीटें बचाना चाहते हैं.


AIMIM प्रवक्ता ने कहा कि इंटरनेशनल लेवल के नेता ओवैसी के बारे में इस तरह की बयानबाजी कतई ठीक नहीं है. बृजभूषण शरण सिंह ने ओवैसी के पूर्वजों के बजाय अगर गुजरात के मोरबी के पुल पर शोध कर लिया होता तो डेढ़ सौ लोगों की जान बच सकती थी. महंगाई और बेरोजगारी पर रिसर्च कर ली होती तो तमाम लोगों को खुदकुशी ना करनी पड़ती.


उन्होंने कहा कि जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की अनर्गल बयानबाजी की जा रही है. 2024 के चुनाव में यह प्रोपेगेंडा काम नहीं आएगा. बीजेपी भले ही दंगा कराना चाहती है लेकिन जनता अब समझदार हो चुकी है, लोग अब बीजेपी के जाल में नहीं फंसने वाले हैं.


UP News: 'गारंटी लेता हूं हिन्दू थे ओवैसी, बाबा के पिता का नाम था तुलसीदास', बीजेपी सांसद का विवादित बयान