(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर पर केशव प्रसाद मौर्य के साथ हैं ब्रजेश पाठक? डिप्टी सीएम ने साफ की तस्वीर
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता. अब उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस पर टिप्पणी की है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चुनावी सभा से दिया गया नारा अब भाजपा खेमे में ही खलबली मचा रहा है. दरअसल सीएम योगी द्वारा दिए गए नारा बटोगे तो कटोगे को लेकर जहां एक तरफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की - यह किसी संदर्भ के विषय में बात कही गई होगी, यह पार्टी का नारा नहीं है. सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं उनका कहना है एक है तो सेफ है . वहीं अब इस मामले में प्रदेश के दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का भी बयान आया है. वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एबीपी न्यूज़ के सवालों पर कहा कि - भारतीय जनता पार्टी सबको इकट्ठा करके सनातन संस्कृति को आगे बढ़ने का कार्य कर रही है.
मैं सबको साथ लेकर चलूंगा - ब्रजेश पाठक
बटोगे तो कटोगे नारे पर क्या आप सहमत हैं. इन सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि - भारतीय जनता पार्टी सबको इकट्ठा करके सनातन संस्कृति को आगे बढाने का कार्य कर रही है और मैं सबको साथ लेकर चलूंगा. इस चुनाव में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सबका आशीर्वाद मिलेगा, यह हमें विश्वास है. इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे . उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करने जा रही है. मझवां में बीजेपी के पक्ष में माहौल है.
उपचुनाव प्रचार के लिए पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
आज उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. तकरीबन 11:00 बजे उनका विमान एयरपोर्ट पर लैंड किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वाराणसी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव के प्रचार प्रसार के लिए रवाना हुए.