UP Politics: मायावती का आरोप- रायबरेली में दबंगों ने दलितों को मार-मार कर किया अधमरा, अब पुलिस ने दिया जवाब
बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने ट्विटर (Twitter) के जरिए रायबरेली (Raebareli) में दबंगों द्वारा कई दलितों को मार-मार कर अधमरा करने का आरोप लगाया है.
UP News: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव (UP By-Election) के दौरान सियासी बयानबाजी से पारा चढ़ा हुआ है. इसी सियासी बयानबाजी में अब बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) की एंट्री हुई है. मायावती ने सोमवार को ट्विटर (Twitter) के जरिए आरोप लगाया कि रायबरेली (Raebareli) में दबंगों ने कई दलितों को मार-मार कर अधमरा कर दिया है. बसपा प्रमुख के इन आरोपों पर अब रायबरेली पुलिस (Raebareli Police) ने जवाब दिया है.
मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, "यूपी के रायबरेली में दबंगों ने कई दलितों को मार-मार कर अधमरा कर दिया. इसी प्रकार प्रदेश में आए दिन दलित अत्याचार व हत्या आदि की घटनाएं आम हो गई हैं, जो अति-दुःखद, शर्मनाक व निन्दनीय. सरकार इनके मामले में पूरी तत्परता व गंभीरता दिखाए तथा सख्त कदम उठाए, बीएसपी की यह मांग."
यूपी के रायबरेली में दबंगों ने कई दलितों को मार-मार कर अधमरा कर दिया। इसी प्रकार प्रदेश में आएदिन दलित अत्याचार व हत्या आदि की घटनाएं आम हो गई हैं, जो अति-दुःखद, शर्मनाक व निन्दनीय। सरकार इनके मामले में पूरी तत्परता व गंभीरता दिखाए तथा सख्त कदम उठाए, बीएसपी की यह माँग।
— Mayawati (@Mayawati) November 14, 2022
रायबरेली पुलिस ने दिया जवाब
रायबरेली पुलिस ने मायावती के इस आरोप पर जवाब दिया है. पुलिस ने ट्विटर पर एफआरआर दर्ज करने की जानकारी देते हुए लिखा, "12 नवंबर को थाना डीह क्षेत्र में दो पक्षों के मध्य आपसी विवाद में कहासुनी और मारपीट हो गई. जिसमें विनोद कुमार और प्रकाश कुमार को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों को उपचार के हेतु जिला अस्पताल रायबरेली ले जाया गया है."
पुलिस ने आगे लिखा, "वादी राजेंद्र पासी निवासी नया मजरे और थाना डीह रायबरेली की लिखित तहरीर के आधार पर धारा 147, 308, 323, 504, 506 औक 3 (1)द के तहत अभियोग पंजीकृत की गई है. मौके पर कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है."