UP Politics: 'BJP-कांग्रेस एक थाली के चट्टे-बट्टे, खतरा घटा नहीं बल्कि बढ़ा'- मायावती
UP News: बसपा सुप्रीमों मायावती ने आरक्षण के मुद्दे पर एक बार फिर बीजेपी कांग्रेस और सपा को निशाने पर लिया है. उन्होंने लोगों को इनसे सावधान रहने की सलाह दी.
UP Politics: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) पर बड़ा हमला बोला है. बसपा सुप्रीमों ने बीजेपी और कांग्रेस को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताया तथा उनसे समाज और संविधान को खतरा बताया है. मायावती एक्स पोस्ट के जरिये बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला है.
मायावती ने एक्स पर लिखा कि, 'देश के करोड़ों शोषित व उपेक्षित दलितों के आरक्षण विरोधी तथा उनकी आपसी एकता की दुश्मन जातिवादी पार्टियों द्वारा आरक्षण में कोटे के बंटवारे के प्रति सक्रियता से यह साबित है कि भाजपा व कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं तथा उनसे समाज व संविधान को खतरा घटा नहीं बल्कि बढ़ा है.'
आगे लिखा कि, हरियाणा की भाजपा सरकार के बाद अब तेलंगाना व कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा भी दलितों को बांटने के लिए उनके आरक्षण के भीतर आरक्षण की नई व्यवस्था को आपाधापी में लागू करने का फैसला वास्तव में आरक्षण को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बनाने के इनके जारी षडयंत्र का नया प्रयास है.
'बीजेपी कांग्रेस और सपा के हथकण्डों से सावधानी जरूरी'
मायावती ने लिखा कि, एससी, एसटी व अन्य उपेक्षितों की राजनीतिक शक्ति को खतरा मानने वाली भाजपा, कांग्रेस व सपा जैसी जातिवादी पार्टियों के विभाजनकारी इरादों व इनके साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से भी अति-सावधानी जरूरी ताकि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का कारवाँ कमजोर ना होकर मजबूत बना रहे.
बस्ती से पूर्व बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने त्यौहारों पर सिर्फ सनातनी दुकानदारों की दुकान से खरीददारी करने की सलाह दी है. कहा कि कट्टरपंथी समाज के लोग एक प्लानिंग के तहत हिंदू की दुकानों का बाय कार्ड करते हैं तो फिर क्यों ना हिंदू समाज भी इन कट्टरपंथियों की दुकानों से खरीददारी ना करके इनका विरोध करे.
ये भी पढे़ं: 'लॉरेंस का नेटवर्क 12 घंटे में खत्म कर दूंगा', इस नेता ने किया दावा, बाबा सिद्दिकी को कहा नेक इंसान