UP News: पूरे देशभर में डॉ. भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया जा रहा है. वहीं बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने भी परिनिर्वाण दिवस पर संविधान निर्माता को याद किया. इस दौरान उन्होंने संविधान का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. 


बसपा प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा, "देश को पूर्ण जनहितैषी, कल्याणकारी व समतामूलक संविधान देकर धन्य करने वाले परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को उनके परिनिर्वाण दिवस पर शत्-शत् नमन. उन्होंने हर मामले में बेहतरीन संविधान देकर भारत का नाम देश-दुनिया में जो रौशन किया है वह अनमोल. देश उनका सदा आभारी."






Ayodhya News: बाबरी विध्वंस की कड़वाहट को भूला अयोध्या, जानिए- तीन दशक बाद कैसा है माहौल?


सरकार पर भी साधा निशाना
मायावती ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "देश की सरकारें काश उस संविधान के पवित्र उसूलों के तहत कार्य करती तो यहाँ करोड़ों गरीब व मेहनतकशों को काफी मुसीबतों से कुछ मुक्ति मिल गई होती. संविधान के आदर्श को जमीनी हकीकत में बदलकर लोगों के अच्छे दिन लाने की जिम्मेदारी में विमुखता व विफलता दुखद, चिन्तनीय.


बता दें कि भीमराव अंबेडकर का निधन छह दिसंबर को 1956 को हुआ था. देश की पहली सरकार में वे कानून मंत्री भी रहे थे. जबकि संविधान सभा में उन्होंने अहम जिम्मेदारी निभाई थी.


बीएसपी प्रमुख ने कहा, "बाबा साहेब डा. अम्बेडकर का नाम आते ही संवैधानिक हक के तहत लोगों के हित, कल्याण, उनके जान-माल-मजहब की सुरक्षा तथा आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के साथ जीने की गारण्टी की याद आती है. अतः रोजी-रोटी, न्याय, सुख-शान्ति व समृद्धि से वंचित लोगों की सही चिन्ता ही उन्हें सच्ची श्रद्धाजलि."