UP Latest News: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने एक बार फिर यूपी के योगी सरकार पर निशाना साधा है. गुरुवार यानी आज अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti ) पर बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को याद करते हुए मायावती ने समाज में उपेक्षित वर्ग के विकास का मुद्दा उठाया है और मौजूदा सरकार पर ऐसे वर्ग के विकास के लिए काम करने वालों से अवसर छीन लेने का आरोप लगाया है.
मायावती ने ट्वीट किया ''जातिवादी सरकारें उपेक्षित वर्ग के नेताओं को अपने समाज का भला करने की छूट नहीं देती हैं. यदि कोई कुछ करने का प्रयास करता है तो उसको दूध की मक्खी की तरह निकाल-बाहर कर दिया जाता है, जैसा कि अब तक यहां होता रहा है. इसीलिए इन वर्गों की हालत अभी तक मजबूर व लाचार, यह अति-दुःखद.''
बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि
उन्होंने बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी है. मायावती ने ट्वीट किया ''संविधान शिल्पी परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके अनुयाइयों की ओर से उन्हें शत्-शत् नमन व हार्दिक श्रद्धा-सुमन। करोड़ों कमजोर व उपेक्षित वर्गों तथा मेहनतकश समाज आदि के हित व कल्याण के प्रति उनके महान व ऐतिहासिक योगदान के लिए देश हमेशा ऋणी व कृतज्ञ।''
बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने इससे पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये थे. रामनवमीं के दौरान मध्य प्रदेश के खरगोन में हिंसा की घटनाओं के अलावा राजस्थान और गुजरात में हिंसा की घटनाओं का जिक्र करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने देश में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये हैं और उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा था.
वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट किया,
''भारत के सर्वसमावेशी संविधान के शिल्पकार, उत्कृष्ट विधिवेत्ता, अशक्त, शोषित व वंचित समाज के प्रखर स्वर, 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन!''
इसे भी पढ़ें: