Akash Anand: लोकसभा चुनाव में बेहद ख़राब प्रदर्शन के बाद बहुजन समाज पार्टी 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं. इस क्रम में आज लखनऊ में बसपा यूपी यूनिट की बैठक हुई. बैठक के बाद बसपा कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार हमला किया. उन्होनें कार्यकर्ताओं से कहा कि बहन जी ने पुलिसिया जुल्म के खिलाफ पूरी ताकत के साथ आवाज उठाने के निर्देश दिए हैं.
बसपा यूपी यूनिट की बैठक के बाद आकाश आनंद ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि बैठक में बहन जी ने यूपी की क़ानून व्यवस्था को लेकर जिला यूनिट को कड़ा संदेश दिया है. जिला यूनिट से फीडबैक मिला था कि सरकारी तंत्र के जुल्म ज्यादती से लोग परेशान हैं. जिसे लेकर बसपा सुप्रीमों ने पार्टी नेताओं को निर्देश दिया कि पुलिसिया जुल्म ज्यादती के खिलाफ आवाज उठाएं और लोगों को बीएसपी में जोडे.
बसपा यूपी यूनिट की बैठक में निर्देश
बसपा की ये बैठक मायावती की अध्यक्षता में हुई, इस बैठक में उनके दोनों भतीजे आकाश आनंद और उनके छोटे भाई ईशान आनंद भी शामिल हैं. उनके अलावा बसपा के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी और ज़िलाध्यक्ष भी बैठक में पहुंचे. इस बैठक में बसपा के संगठन को मजबूत बनाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को तमाम मुद्दों को लेकर एक्टिव होने का निर्देश दिया गया है.
आकाश आनंद अपने तीखे तेवरों के लिए जाने जाते हैं. बहुत कम समय में उन्होंने बसपा में अपना मज़बूत स्थान बनाया है. युवाओं में उनकी जबरदस्त लोकप्रियता है. लोकसभा चुनाव के दौरान उनके भाषणों ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी हालांकि बाद एक चुनावी जनसभा में उनके आक्रामक भाषण के बाद मायावती ने उन्हें सभी पदों से हटा दिया था लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग पर उनकी फिर से वापसी हुई और उन्हें फिर से राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर बना दिया गया था.
गंगा स्नान के बाद 'मोस्ट हैंडसम पॉलिटिशियन' कहे जाने पर अखिलेश बोले- अब तो मुझे लगता है...