Lok Sabha Election 2024 UP: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुटे हुए हैं और प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगना बाकी है. इसी बीच I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर बसपा सांसद मलूक नागर की प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने कांग्रेस पर भी कई आरोप लगाए हैं. बसपा सांसद मलूक नागर ने I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर कहा "जब यह तथाकथित I.N.D.I.A गठबंधन बना और हम इसमें शामिल नहीं हुए, तो हर कोई हम पर आरोप लगा रहा था कि हम सीबीआई, आईटी और ईडी से डरते हैं."


इसके आगे बसपा सांसद ने कहा अब I.N.D.I.A गठबंधन में हर राज्य से लोग जा रहे हैं. बात यह है कि कांग्रेस के पास खुद एक कमजोर नेतृत्व है. जिस दिन कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए, उन्होंने सनातन के खिलाफ बोला. राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता चुनाव के दौरान मंदिरों में जाते हैं लेकिन सनातन के खिलाफ बोलते हैं. गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते, सभी को एक साथ रखना कांग्रेस की जिम्मेदारी है. साल 2024 में बीजेपी की सरकार बनाने की जिम्मेदारी कांग्रेस की होगी.



बता दें कि बसपा I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा नहीं है और वह लोकसभा चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी. हाल ही में मायावती ने अपने जन्मदिन पर मीडिया के सामने साफ कर दिया था कि 2024 चुनाव में बसपा किसी से गठबंधन नहीं करेगी और लोकसभा चुनाव अकेले लड़कर बेहतर रिजल्ट लाएंगे. इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा था कि गठबंधन में चुनाव से हमारी पार्टी को नुकसान होता है. वहीं सूत्रों की मानें तो कांग्रेस मयावती के साथ यूपी में चुनाव लड़ने की तैयारी में है, हालांकि इस खबर को लेकर किसी भी तरफ से कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. 


Lok Sabha Election 2024: 'बीजेपी अपनों से ही हारेगी...', PDA की तारीफ करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव का बड़ा दावा