Loksabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल (Vishwanath Pal) आज यूपी के देवरिया (Deoria) पहुंचे जहां उन्होंने एबीपी गंगा से बात की. विश्वनाथ पाल ने बताया कि उनकी पार्टी गांवों पर फोकस कर रही है. इसके लिए गांव-गांव में बैठकें हो रही हैं और लोगों से संपर्क किया जा रहे हैं. वहीं उन्होंने चुनाव में ईवीएम (EVM) को लेकर भी सवाल उठाए और इसे बैन करने की मांग की.


बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि बसपा द्वारा गांव चलो अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत बसपा हमेशा गांव में रहती है और गांव में काम करती है. बसपा की ओर से शहरों पर भी काम किया जा रहा है. विश्वनाथ पाल ने कहा कि उन्हें जब से मायावती ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया है तभी से इस प्रदेश के सभी मंडलों में बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बड़ी बैठक हुई है. उसके बाद हमारे जो भी पदाधिकारी है बूथ और सेक्टर हैं उनमें बैठकें हो रही हैं., लगभग 10 बूथों का एक सेक्टर है और हर सेक्टर की मीटिंग है. हम लगातार बैठकें कर रहे हैं. 


बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कि उनके कार्यकर्ता कम से कम एक विधानसभा में दिन में दो मीटिंग करते हैं. पूरे प्रदेश में 403 विधानसभाएं हैं, अगर एक दिन में दो मीटिंग होती है तो 806 मीटिंग बहुजन समाज पार्टी की रोजाना हो रही है. इसमें हमारे सभी पदाधिकारी, कोऑर्डिनेटर जोन, कोऑर्डिनेटर जिले के अध्यक्ष सभी लोग जा रहे हैं. जैसे ही मेरे मंडल का कार्यक्रम खत्म हुआ है. मैं अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, बनारस, आजमगढ़ और आज मैं देवरिया आया हूं. मायावती जी को भी कार्यक्रम में जहां शामिल होना होगा वो होंगी. वैसे ये कार्यक्रम हम सब कार्यकर्ताओं के लिए है. 2024 के लोकसभा चुनाव में हम किसी से गठबंधन नहीं करेंगे.


विश्वनाथ पाल ने कहा कि देश के जो ज्यादातर प्रधानमंत्री हैं वो उनका रास्ता उत्तर प्रदेश से ही होकर जाता है. जब से ईवीएम का सिस्टम आया तब से दाल में काला लगता है. ईवीएम जापान से चालू हुई, जापान के लोगों ने इसका टेस्ट लिया चुनाव कराया. उनको लगा कि इसमें गड़बड़ी होती है उन्होंने इसको बंद कर दिया. भारत में जितने दल हैं सभी दलों की मांग है कि ईवीएम को बंद कर दिया जाए, लेकिन कारण क्या है बस एक दल चाहता है कि ईवीएम रहे. इसमें तो जो सारे दल हैं उनकी बातों को ध्यान में रखकर ईवीएम बंद कर देना.


ये भी पढ़ें- Bageshwer Dham: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर ओम प्रकाश राजभर का विवादित बयान, कहा- 'राम रहीम जैसा होगा हश्र'