UP Politics: उत्तर प्रदेश में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल यानी निषाद पार्टी (Nishad Party) की संवैधानिक अधिकार यात्रा मंगलवार को खुर्जा पहुंची. यह यात्रा सहारनपुर से सोनभद्र तक जाएगी. इस दौरान निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने पत्रकारों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति के लोगों को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर बांट दिया था. साल 2016 को हमें पिछड़ी जाति से निकाल दिया गया लटका के उत्तर प्रदेश में संविधान में जो हक है वह छीना गया है. गलत जगह बटन दबा दिया इसलिए अधिकार छीन गया. सही जगह बटन दबाए और फिर अधिकार पाएं.


यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मैं इन लोगों को जाग रहा हूं कि अपने वोटो से अपना हक प्राप्त करें. हमारी अच्छी खासी 18% आबादी है. भगवान राम को मझधार से पार उतारा.य सबको मजधार से पर उतारा, इनको इन पार्टियों ने मझधार से रोका और डुबो दिया इसलिए इनको जगा रहा हूं. 


शिक्षा के क्षेत्र में इस पैमाने पर यूपी फिसड्डी, केंद्र के आंकड़ों में सामने आया सच, संसद में बयान जारी


14 राज्यों में अधिकार सुरक्षित लेकिन...
निषाद ने कहा कि यह बच्चे जब स्कूल जाते हैं क्योंकि मैं इनको कागज दे रहा हूं. दिल्ली के संविधान में लिखा हुआ सूची है उसमें सूचीबद्ध हैं. बच्चे स्कूलों के स्कॉलर रजिस्टर में जातिगत कॉलम होता है उसमें अनुसूचित लिखवायें.


उन्होंने कहा कि देश के 14 राज्यों में निषाद समाज की नौकरी,इलाज और अधिकार सुरक्षित है लेकिन उत्तर प्रदेश में सरकार ने पिछड़ा वर्ग में शामिल कर अधिकार छीन लिए. इस यात्रा के संदर्भ में सोशल मीडिया साइट एक्स पर संजय निषाद ने लिखा कि जनता का उत्साह बता रहा संवैधानिक अधिकार यात्रा है सफल हर जगह. निषाद की अगुवाई वाली इस यात्रा का मंगलवार को 11वां दिन था. यह यात्रा मंगलवार को बुलंदशहर पहुंची.