आशीष पटेल के बाद एक और मंत्री सरकार ने नाराज? कहा- 'BJP को विभीषणों से खतरा, हटाया नहीं तो 2027 में होगा नुकसान'
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि BJP के अंदर जो विभीषण है उन्होंने मेरे बेटे को लोकसभा चुनाव हराया था अगर इन लोगों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गई तो 2027 में नुकसान होगा.
Sanjay Nishad: उत्तर प्रदेश में एनडीए के अंदर सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा है. कैबिनेट मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल अपनी ही सरकार को चुनौती देते दिख रहे हैं तो अब निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने भी बीजेपी के विभीषणों का जिक्र कर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि ये लोग भाजपा को नुकसान पहुंचा रहे हैं. अगर इन पर कोई कार्रवाई वहीं की गई तो 2027 का चुनाव बीजेपी हार जाएगी.
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि BJP के अंदर जो विभीषण है उन्होंने मेरे बेटे को लोकसभा चुनाव हराया था अगर इन लोगों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गई तो 2027 में नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि जब सपा ने दरवाजा बंद कर दिया तब मैं भाजपा में गया था. अब भाजपा दरवाजा बंद कर देगी तब कहीं जाएंगे. मैं पहले भी बीजेपी के साथ था, आज भी हूं..कल भी हूं. लेकिन, मित्र होने के नाते सही बात बताना आवश्यक है.
संजय निषाद ने लगाए आरोप
निषाद ने कहा कि ये जो विभीषण लोग है जो पीएम मोदी, सीएम योगी और अमित शाह जी को गलत खबरें दे रहे हैं कि बिना आरक्षण के निषाद वोट दे देगा वहीं लोग 43 सीटें हरवाएं हैं. उसी की वजह से बीजेपी इतनी सीटें हार गई. मैंने उस समय बीजेपी को जितवाया जब सपा-बसपा एक थी. निषाद समाज पहले सपा-बसपा के साथ रहे लेकिन, हमने इन्हें राजनीति सिखाई. तो वो निकलकर आए तो हम अपने समाज को क्यों पीछे जाने देंगे. उन सभी को अपने साथ रखेंगे.
उन्होंने कहा कि बीजेपी का नुकसान उनके विभीषण लोग कर रहे हैं. उनके ज़िलाध्यक्ष, मंडलाध्यक्ष बैठे रहते हैं उन्हें फिर से जिम्मेदारी क्यों दे दी गई है. उन्हें क्यों नहीं हटाया जा रहा है. अगर वहीं लोग बैठे रहेंगे तो 2027 फिर से हार जाएंगे. आज ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए इन्हें पार्टी से निकालें, ऐसा करेंगे, तब आगे जाकर राजनीति होगी. संजय निषाद ने आरोप लगाया है कि भाजपा के नेताओं ने उनके बेटे प्रवीण निषाद को चुनाव हरवाया. निषाद पार्टी जिसके साथ खड़ी होती है तो मजबूती से खड़ी रहती है. लेकिन भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
UP Weather: नोएडा-गाजियाबाद समेत कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट, जानें- अपने जिले का हाल