UP Politics: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, ओवैसी को लेकर कही ये बड़ी बात
कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद ने नाम लिए बिना अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को लेकर भी बड़ी बात कही है.
UP Political News: कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद (Sanjay Nishad) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार बनेगी. कैबिनेट मंत्री ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. मेरठ के सीसीएसयू में कार्यशाला और विभागीय समीक्षा बैठक करने पहुंचे मंत्री संजय निषाद ने कहा कि लोग पहले सोए हुए थे. बहकाकर और पव्वा पिलाकर वोट लिया गया.
कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद ने यूपी की पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछड़ों और दलितों पर राजनीति की गई लेकिन अब कार्ड डिस्चार्ज हुआ. राजनीति में एक ही बार कार्ड चार्ज होता है. कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा कि अब 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी.
असदुद्दीन ओवैसी पर भी जमकर बरसे मंत्री संजय निषाद
कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद ने एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुसलमान नेताओं का भोजन थे. मुसलमानों को उनके एजेंट ने ही गरीब बनाया. मदरसों के सर्वे पर मुसलमान सहयोग करें.
राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर हंसते हुए चुटकी ली. उन्होंने कहा, 'एक नहीं दो यात्रा चल रहीं हैं. कांग्रेस तोड़ो और भारत जोड़ों. उन्होंने कहा कि 70 सालों तक देश को तोड़कर रखा अब जोड़ने की बात. पहले पार्टी को जोड़े फिर कोई यात्रा निकालें.
इसे भी पढ़ें:
UP News: यूपी के इस गांव में नहीं हो पा रही कुंवारों की शादी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप