UP Niaky Chunav 2023: राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता गुलशन यादव की मुश्किलें बढ़ी, जानें- पूरा मामला
UP Niaky Chunav 2023: समाजवादी पार्टी के नेता गुलशन यादव की मुसीबतें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ कुंडा कोतवाली में चाट फुल्की बेचने वाले ने मुकदमा दर्ज कराया है.
UP Politics: यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Niaky Chunav 2023) के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता गुलशन यादव (Gulshan Yadav) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. गुलशन यादव के खिलाफ चाट फुल्की बेचने वाले ने मुकदमा दर्ज कराया है. कुंडा कोतवाली (Kunda) में शिकायत कर्ता की तहरीर पर आईपीसी की धारा 323, 504 व 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है. बड़ी बात ये है कि सपा (SP) ने निकाय चुनाव में कुंडा नगर पंचायत (Kunda Nagar Panchayat) से उनकी पत्नी सीमा यादव (Seema Yadav) को उम्मीदवार बनाया है, जिसके बाद पंचायत चुनाव का माहौल भी गर्म हो गया है.
सपा विधायक गुलशन यादव उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उन्हें कुंडा सीट से राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़वाया था. वो राजा भैया के करीबी भी रह चुके हैं हालांकि इन चुनावों में गुलशन यादव को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन यूपी निकाय चुनाव में सपा ने एक बार फिर उन भरोसा जताया और उनकी सीमा यादव को कुंडा नगर पंचायत से टिकट दिया है. सपा नेता के खिलाफ कुंडा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
राजा भैया के करीबी रह चुके हैं गुलशन यादव
दरअसल, गुलशन यादव ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत राजा भैया के साथ ही की थी. साल 2011 में वो कुंडा नगर पंचायत के अध्यक्ष बने. साल 2017 में भी उन्होंने जेल में रहते हुए राजा भैया के उम्मीदवार के खिलाफ अपने पत्नी को चुनाव जिता दिया. इस बार सपा ने फिर से सीमा यादव को मैदान में उतारा है. गुलशन यादव पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पिछले साल मई 2022 में भी झांसी में गुलशन यादव की अवैध संपत्ति पर नगर निगम का बुलडोजर चला था. उन पर नगर निगम की नजूल की करोड़ों की कीमत की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण का आरोप लगा था, जिसके बाद नगर निगम ने उनकी करीब 6 करोड़ की संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया था.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed News: जब अतीक अहमद ने की थी सीएम योगी की जमकर तारीफ, शाइस्ता परवीन का पत्र हो रहा वायरल