Lok Sabha Elections In UP: चंद्रशेखर आजाद ने I.N.D.I.A. अलायंस पर किया बड़ा दावा, सपा और कांग्रेस को दी ये सलाह
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि हम सरकार को मजबूर करेंगे कि वह जनता की मांगे मानें.
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बने I.N.D.I.A. अलायंस पर आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर नेबड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि सिर्फ गठबंधन बनने से चुनाव नहीं जीत सकते हैं. उसके लिए जमीन पर जाना पड़ता है. मेरी पार्टी नगीना लोकसभा सीट पर जमीन पर काम कर रही है. प्रत्याशियों का एलान पहले करना होता है और जातीय समीकरणों का भी ध्यान रखना होता है. चंद्रशेखर ने कहा कि इस बार बीजेपी का दांत खट्टे होंगे.
चंद्रशेखर ने कहा कि अलायंस के लिए सबसे जरूरी यह है कि सिर्फ राजनीतिक दलों ही नहीं बल्कि जनता से भी गठबंधन हो. उन्होंने कहा कि साल 2024 के चुनाव में अगर बीजेपी को हराना है तो उसके लिए विकल्प अच्छा हो. नगीना से चुनाव ल़ड़ने के सवाल पर आजाद समाज पार्टी के नेता ने कहा कि मैं पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ूंगा.
जिताऊ प्रत्याशियों को दें टिकट- चंद्रशेखर
INDIA अलायंस में शामिल होने के सवाल पर चंद्रशेखर ने कहा कि मैं ये कह रहा हूं कि अलायंस अगर पार्टियों का होगा तो बात आगे नहीं बढ़ेगी. जनता से भी अलायंस जरूरी है. लोकसभा चुनाव 2019 के संदर्भ में बने गठबंधन पर चंद्रशेखर ने कहा कि एक विकल्प पिछली बार भी बना था मगर उसका परिणाम नहीं आया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी जमीन पर है, उसके मुकाबले कांग्रेस और सपा जमीनी स्तर पर एक्टिव नहीं है.
इंडिया अलायंस में प्रत्याशियों के चयन का जिक्र करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि जिताऊ प्रत्याशियों को टिकट दिए जाने चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो हम लोकतंत्र बचाने की लड़ाई जीत नहीं पाएंगे.
ASP नेता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियां ठीक नहीं हैं और नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि धार्मिक आजादी छीनी जा रही है.
UP Politics: 'सर्वे देखने के बाद गठबंधन पर सोचेंगी मायावती'- कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी का दावा